(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। प्रदेश सरकार ने आचार सहिंता के कारण लटकी ग्रामीण विकास के लिए 16 अगस्त 2024 को जारी किए गए 583 करोड़ की राशि को प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए उनको खर्च करने के लिए सभी उपायुक्तों व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को पत्र भेजा है। सीईओ ने जिले के सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को पत्र जारी कर ग्राम पंचायतों को काम शुरु करने का दिशानिर्देश जारी किया है। इस बजट में से दादरी जिले को अकेले 64 करोड़ की भारी भरकम राशी मिली है जिससे सरपंचों को 20 लाख तक की राशी खर्च करने की शक्तियां मिली हैं जिससे उनमें खुशी की लहर है।
हरियाणा ग्रामीण विकास निधि प्रशासनिक बोर्ड के प्रबंधक निदेशक कार्यालय ने सीएम घोषणा में स्वीकृत किए गए 583 करोड़ 22 लाख की राशी जारी की थी लेकिन 16 अगस्त को आचार सहिंता लागू होने के कारण पैसे खर्च करने पर रोक लगा दी गई थी। विभाग ने अब प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को पत्र भेजा है।
चरखी दादरी जिला परिषद सीईओ प्रदीप कौशिक ने जिले के बाढड़ा, दादरी, झोझू इत्यादि सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को पत्र जारी कर पहले से आवंटित बजट को ग्राम पंचायतों द्वारा प्रस्ताव तैयार कर उसको काम शुरु करने का दिशानिर्देश जारी किया है। इससे अब सरपंच अपने स्तर पर ग्राम पंचायतों का प्रस्ताव तैयार कर सडक़, स्कूली कमरे, चौपाल व अन्य ग्रामीण विकास योजनाओं पर खर्च कर सकेंगे। सरकार के फैसलें पर दादरी के जिले के नवनिर्वाचित्त विधायक सुनील सांगवान, विधायक उमेद पातुवास व जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास, दी केन्द्रिय सहकारी बैंक चेयरमैन सुधीर चांदवास ने सासंद धर्मबीर सिंह व कार्यवाहक सीएम नायबसिंह सैनी का आभार प्रकट किया है।
इन जिलों को खर्च करने का मिला बजट
एचआरडीएफ द्वारा समस्त प्रदेश को जारी बजट में अंबाला की 351 पंचायतों को 45 करोड़ 7 लाख,
भिवानी की 226 पंचायतों को 23 करोड़ 9 लाख, चरखी दादरी की 150 पंचायतों को 17 करोड़ 9 लाख, फरीदाबाद की 64 पंचायतों को 6 करोड़ 94 लाख, फतेहाबाद की 221 पंचायतों को 24 करोड़ 50 लाख, गुरुग्राम की 109 पंचायतों को 11 करोड़ 31 लाख, हिसार की 203 पंचायतों को 17 करोड़ 82 लाख, झज्जर की 218 पंचायतों को 24 करोड़ 45 लाख, जींद की 168 पंचायतों को 16 करोड़ 12 लाख, कैथल की 245 पंचायतों को 30 करोड़ 57 लाख, करनाल की 337 पंचायतों को 41 करोड़ 56 लाख, कुरुक्षेत्रा की 357 पंचायतों को 48 करोड़ 32 लाख, नारनौल की 308 पंचायतों को 33 करोड़ 73 लाख, नुह की 287 पंचायतों को 33 करोड़ 88 लाख, पलवल की 216 पंचायतों को 25 करोड़ 17 लाख, पंचकूला की 100 पंचायतों को 11 करोड़ 59 लाख, पानीपत की 132 पंचायतों को 13 करोड़ 92 लाख, रेवाड़ी की 344 पंचायतों को 41 करोड़ 96 लाख, रोहतक की 103 पंचायतों को 8 करोड़ 58 लाख, सिरसा की 289 पंचायतों को 29 करोड़ 19 लाख, सोनीपत की 244 पंचायतों को 24 करोड़ 57 लाख, यमुनानगर की 439 पंचायतों को 53 करोड़ 37 लाख की राशी जारी की है।
यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : दादरी जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 64 करोड़ की राशी जारी