Charkhi Dadri News : स्टेट क्रिकेट कैंप का आयोजन दा विजन क्रिकेेट अकादमी में 3 से

0
255
State Cricket Camp organized at Da Vision Cricket Academy from 3
ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। दा विजन क्रिकेट अकादेमी द्वारा हाल ही में जिले की क्रिकेट टीम के लिए लडकों का ट्रायल एईओ पवन फौगाट व एईईओ सुनील कुमार की देखरेख में संपन्न करवाया गया। इसके तहत अंडर 14 व 17 की टीम को चुना गया। अब इन खिलाडियों को खेल का प्रशिक्षण देने के लिए कैंप कन्वीनीयर हरेंद्र फौगाट, भूपेंद्र डी पी ई व विष्णु हुड्डा की अगुवाई में 3 सिंतबर से दा विजन क्रिकेट अकादमी परिसर में लगाया जा रहा है। इसमें अकादमी कोच रोहित सोलंकी प्रशिक्षण देकर खिलाडियों के खेल केा निखारेंगे। डायरेक्टर रविंद्र ने सभी खिलाडियों को अवश्य ही इस कैंप में शिरकत करते हुए अपने खेल को अधिक से अधिक निखारने का आहवान किया।