(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेश कुमार ने कहा कि न्यायालय और सरकार के सहयोग से लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान की जा रही है। इसी कड़ी में आज जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से जिला के चारों खंडों में चार क्लीनिक खोले गए हैं। सभी क्लीनिकों में सप्ताह में एक दिन कानूनी सहायता मिलगी।
सर्वोच्च व उच्च न्यायालयों तथा जिला न्यायालयों के माध्यम से सरकार और कोर्ट की योजनाओं का लाभ पहुंचया जाता है
जिला एवं सत्र न्यायाधीश लोहरवाड़ा गांव में दादरी खंड के लीगल एड क्लीनिक का शुभारंभ करने के बाद वहां उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कानूनी सहायता और मदद की कहानी पुरानी है। वर्ष 1987 के आस पास ये अदालतों में आया। सर्वोच्च व उच्च न्यायालयों तथा जिला न्यायालयों के माध्यम से सरकार और कोर्ट की योजनाओं का लाभ पहुंचया जाता है।
लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाता है और जरूरतमंदों को कानूनी सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि कई बार कोई व्यक्ति किसी मामले में वकील करने की स्थिति में नहीं है या क्लेम नहीं मिल रहा है, ऐसे सभी मामलों के समाधान का प्रावधान लीगल एड में है।
इस अवसर कहा कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की टैग लाइन है न्याय सबके लिए। आपकी उम्र, स्थिति, हालत क्या है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। आप अदालत नहीं जा सकते तो प्राधिकरण के माध्यम से अदालत की कार्यवाही से जुडें लोग आपके पास आए है। हर कानूनी समस्या का समाधान आपके घर चलकर आया है। उन्होंने कहा कि दूसरे गांव के लोगों को भी बताए ताकि उनकों भी कानूनी सहायता मिल सके। शिक्षित होने के साथ कानूनी अधिकारी के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए।इस अवसर पर अधिवक्ता दिव्यता गोयल, मनदीप फौगाट, सोमवीर सिंह, इंदु जसुजा, पूजा और पीएलवी रोहताश शर्मा व गांव के सरपंच सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।