![Sports competitions organized in Seth Kaluram Goyal Government College, Kadma](https://www.aajsamaaj.com/wp-content/uploads/2025/02/Sports-competitions-organized-in-Seth-Kaluram-Goyal-Government-College-Kadma-696x522.webp)
- 100 मीटर दौड में कविता प्रथम, रेखा तृतीय
(Charkhi Dadri News)बाढड़ा। सेठ कालूराम गोयल राजकीय महाविद्यालय कादमा में आयोजित दिवसीय प्रथम वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अनेक खेल प्रतिभाएं दिखाई। समारोह के मुख्य अतिथि जिला उच्च शिक्षा अधिकारी डा. पवन कुमार ने प्रतिभागी युवा खिलाडियों का उत्साहवर्धन व मार्गदर्शन किया तथा विजेताओं को अपने कर कमलों से पुरस्कृत किया।महाविद्यालय के प्राचार्य नितेश सैनी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि आप हमारे युवा खिलाडियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेलों में अपना भविष्य संवारने के लिए निरन्तर कठोर परिश्रम बहुत जरूरी है क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी जीवन में हार नहीं होती।
खेलकूद प्रतिस्पद्र्धाओं में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1600, मीटर और लम्बी कूद, उच्ची कूद, गोल फैक इत्यादि प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें 100 मीटर छात्राओं की दौड में कविता बीए तृतीय वर्ष ने प्रथम, रेखा बीए तृतीय वर्ष ने दूसरा और दीक्षा बीए द्वितीय वर्ष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग की 100 मीटर दौड में विशाल ने प्रथम, हितेश ने द्वितीय व पारस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस प्रकार के कार्यकमों में बढ़ चढक़र भाग लेना चाहिए इससे खिलाडियों में प्रतियोगिता की भावना का विकास होता हैं
छात्रों के वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का पुरस्कार बीए प्रथम के छात्र विशाल तथा छात्राओं के वर्ग में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा रेखा ने प्राप्त किया। समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि जिला पार्षद अशोक कादमा ने विजेता प्रतिभागियो को मेडल पहनकाकर पुस्कृत किया उन्होने विद्यार्थियों को कहा कि इस प्रकार के कार्यकमों में बढ़ चढक़र भाग लेना चाहिए इससे खिलाडियों में प्रतियोगिता की भावना का विकास होता हैं।
इस अवसर पर मंच का संचालन राजेश सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी ने किया। खेलकूद के प्रभारी योगेश सहायक प्राध्यापक भूगोल ने प्रतियोगिताओं के सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए महाविद्यालय परिवार के प्रति अपना आभार प्रकट किया। इस अवसर पर निर्णायक मण्डल में भूमिका कमल, जितेन्द्र कुमार, डा. अर्जुन शर्मा, अनिल कुमार सहायक प्राध्यपको ने निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय मनदीप, रोहित, आशीष, नरेन्द्र, विनय, धर्मेन्द्र, रवि, जोगिन्द्र, दीपक, कुमारी ज्योति, मनोज, विक्की कर्मचारियों ने खेलकुद प्रतियोगिता में अपना सहयोग किया।
Charkhi Dadri News : जिले में हर घर-हर गृहिणी योजना के लिए पात्र लोग करवाएं पंजीकरण: विश्वजीत चौधरी