Charkhi Dadri News : पोषण माह के अंतर्गत साप्ताहिक कार्यक्रम के तीसरे दिन खेल प्रतियोगिता का किया आयोजन

0
8
Sports competition organized on the third day of weekly program under Nutrition Month
पोषण माह के तहत निंबू दौड़ के लिए तैयार नन्हें बच्चे।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। आज पोषण माह के अंतर्गत पोषण भी, पढ़ाई भी साप्ताहिक कार्यक्रम के तीसरे दिन दादरी सिटी सर्कल में रॉकेट लर्निंग से डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सरिता फोगाट ने खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया। इस विशेष आयोजन में सर्कल की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ उनके केंद्रों के बच्चों ने भी बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत खेलों के महत्व और पोषण भी, पढ़ाई भी को समझाने के साथ की गई। इस दौरान रॉकेट लर्निंग ‘ स्मार्ट आंगनबाड़ी से’ सीनियर प्रोग्रामिंग मैनेजर विश्वराज ने सभी को खेलों के माध्यम से शारीरिक विकास और पोषण के महत्व को बताया । बच्चों की शिक्षा और खेल के तालमेल पर भी जोर दिया गया, ताकि बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बन सकें।खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत कई रोचक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें नींबू दौड़, मेंढक दौड़, 50 मीटर दौड़ और तीन पैर दौड़ शामिल थीं। प्रतियोगिता के बाद सीडीपीओ (चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर) ने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से संवाद किया। उन्होंने खेल और बच्चों की शिक्षा में इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने केंद्रों में इस प्रकार के आयोजन जारी रखने के लिए प्रेरित किया। इससे बच्चों की शारीरिक और मानसिक क्षमता को निखारने में मदद मिलेगी।

कार्यक्रम के समापन पर विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, सभी प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहनस्वरूप उपहार दिए गए, ताकि वे भविष्य में भी इसी उत्साह के साथ भाग लें। यह कार्यक्रम में सर्कल की पर्यवेक्षिका, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और अन्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के पोषण और खेल के महत्व को रेखांकित करते हुए शिक्षा की ओर भी जागरूकता बढ़ाई गई।

Charkhi Dadri News : पोषण माह के अंतर्गत साप्ताहिक कार्यक्रम के तीसरे दिन खेल प्रतियोगिता का किया आयोजन

Charkhi Dadri News : बाहरी लोगों को बाढडा की जनता कभी नहीं करेगी स्वीकार: सोमवीर घसौला