(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। महिला महाविद्यालय झोझू कलाँ में विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी विभाग की की ओर से शुक्रवार को भाषण एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा दिखाई। भाषण प्रतियोगिता में सरजीत कौर ने प्रथम, प्रिंयका ने द्वितीय व रितु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबन्ध प्रतियोगिता में शशि ने प्रथम, सरजीत कौर ने द्वितीय व तनु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्या डॉ. मन्जू सांगवान ने छात्राओं को हिन्दी भाषा के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि हिन्दी भाषा को केवल भारत में ही नही बल्कि पूरे विश्व में तृतीय भाषा के रूप में अपनाया गया है। हिन्दी भाषा को हमें अपने दैनिक जीवन में भी महत्व देना चाहिए। अंत में उन्होंने विजेता छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. शर्मिला कुमारी, डॉ. पूनम सांगवान, डॉ. पूनम, रीना, सुमन कुमारी व अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।
Charkhi Dadri News : समाधान शिविर में अधिकारियों ने सुनी नागरिकों की समस्याएं