(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिलाभर के ग्रामीण क्षेत्र में आमजन को विशेष स्वच्छता अभियान से जोडक़र स्वच्छता गतिविधियों को ग्रामीणों के सहयोग से आगे बढ़ाया जा रहा है। ग्रामीण आंचल में स्वच्छता को प्रोत्साहित करने के लिए ग्रामीण, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, स्वयं सेवी संगठन अधिकारियों के साथ मिलकर पूरे जोश से स्वच्छता अभियान में भाग ले रहे हैं।

जिला परिषद की सीईओ प्रदीप कौशिक ने बताया कि ग्रामीण आंचल ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न ब्लॉक में अधिकारियों के नेतृत्व में अभियान प्रभावी रूप से जारी है। मंगलवा को भी जिले के विभिन्न गांवों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाई गई, साथ ही ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने गांव में सफाई अभियान चलाकर प्रत्येक ग्रामीण को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

जिला के सभी चार ब्लॉक के सभी गांवों में 15 अगस्त तक स्वच्छता अभियान चलेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता का स्तर बढ़ाना और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है। स्वच्छता अभियान को लेकर गजब की जन भागीदारी देखने को मिल रही है और यह अभियान जनभागीदारी के साथ निरन्तर आगे बढ़ रहा है। उन्हों ने बताया कि ग्रामीण इस अभियान का स्वागत कर रहे हैं और इसमें बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे हैं। करीब 20 दिनों तक चलने वाले अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।