Charkhi Dadri News : लीगल सर्विस टू प्रिजनर्स मिशन मोड के तहत चलाया जा रहा विशेष अभियान

0
107
Special campaign being run under Legal Service to Prisoners Mission Mode
बंदियों से मुलाकात करते विधि सेवा प्राधिकरण के सीजन काम सचिव श्री संजीव गजर।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। चरखी जिला विधि सेवा प्राधिकरण के सीजन काम सचिव श्री संजीव गजर ने जिला जेल भिवानी का निरीक्षण किया। उन्होंने पुरुष बैरिक, महिला बैरिक का दौरा किया। सीजन नेम की समस्या सुनी और उन्हें कानूनी मदद के लिए दिशा निर्देश दिए।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि कैदियों के कानून सहायता देने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है सुप्रीम कोर्ट लीगल सर्विस कमेटी। देश की जेल में बंद हजारों कैदी जो आर्थिक या सामाजिक कारणों से अपनी पैरवी नहीं करवा पाते उनके लिए सुप्रीम कोर्ट लीगल सर्विस कमेटी द्वारा लीगल सर्विस टू प्रिजनर्स मिशन मोड के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इस पहल का उद्देश्य जिलों में बंद विचार दिन और सजा आपदा कैदियों को निशुल्क और त्वरित कानूनी सहायता प्रदान करना है। इस मिशन के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की और से एडवोकेट की टीम बनाई गई है। जो नियमित जिलों में जाकर केस स्टडी कर रही हैं न्याय सबके लिए यह केवल आदर्श नहीं, अब कार्य नीति है।

यह मिशन ना केवल संविधान के अनुच्छेद 39 ए के तहत मिले निशुल्क विधिक सहायता के अधिकार को साकार करता है। बल्कि न्याय तक समान पहुंच के सिद्धांत को भी मजबूती देता है। तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री संजीव काजला की ने बताया कि किसी भी बंदी को कानूनी मदद की आवश्यकता हो तो डीएलएसए कार्यालय को सूचित करे। जेल अधीक्षक राय साहब सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Rewari News : विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित