Charkhi Dadri News : एसपी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर लिया सुरक्षा प्रबंधों का जायजा, सरपंच व गणमान्य व्यक्तियों से किया संवाद

0
210
SP inspected the polling stations, reviewed the security arrangements, interacted with the Sarpanch and dignitaries.
मतदान केंद्रों पर गणमान्य व्यक्तियों से संवाद करती पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। विधानसभा चुनाव के मध्येनजर पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने बाढडा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का दौरा कर सुरक्षा-व्यवस्था सहित अन्य प्रबंधों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होनें अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए, ताकि मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराया जा सके। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस प्रशासन की तरफ से विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित कराने की योजना बनाई जा रही है। पोलिंग बूथ की सुरक्षा संबंधी नीतियों का भी खासा ख्याल रखने के साथ यहां पर प्रबंधों का जायजा भी लिया जा रहा है। सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।

एसपी चरखी दादरी ने शनिवार को मतदान केंद्रों पर सुरक्षा संबंधी पहलुओं का जायजा लिया

इसके मध्येनजर सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों और प्रबंधक थाना द्वारा पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक स्वयं भी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही हैं, जिसके तहत एसपी चरखी दादरी ने शनिवार को मतदान केंद्रों पर सुरक्षा संबंधी पहलुओं का जायजा लिया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सरंपच प्रतिनिधि व मौजिज व्यक्तियो से वार्तालाप की और कहा कि विधानसभा चुनावों को शांति व सुरक्षित तरीके से पूर्ण कराने के लिए जिला पुलिस पूरी तरह से सजग है तथा इस संबंध में आवश्यक तैयारियों को आखिरी रूप दिया जा रहा है।

उन्होंने संवेदनशील बूथ पर चुनावों की तैयारियों के बारे में फीडबैक रिपोर्ट भी ली तथा विधानसभा चुनाव के मध्यनजर कानून व्यवस्था के लिए बनाई गई रणनीति के संबंध में पुलिस के अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने लोगों से भयमुक्त मतदान करने की अपील की। वहीं उन्होंने असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को लेकर पुलिस को सूचित करने की बात कही और कहा कि निर्भीक होकर मतदान करें। उन्होंने युवाओं से कहा कि किसी प्रकार की अफवाहों में आकर उग्र प्रदर्शन ना करें। कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों में ना आएं।

Charkhi Dadri News : दादरी की हर जनसमस्याओं से हूं वाकिफ, विधायक बनते ही होगा समाधान : सुनील सांगवान