Charkhi Dadri News : जिले के रिटायर हुए 3 पुलिस कर्मचारियों को एसपी ने किया सम्मानित

0
136
SP honored 3 retired police employees of the district
रिटायर हुए पुलिसकर्मी को सम्मानित करते हुए एसपी पूजा वशिष्ठ।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिला पुलिस के 3 कर्मचारी मंगलवार को रिटायर हो गए। उनकी रिटायरमेंट पर एसपी पूजा वशिष्ठ ने उन्हें अपने कार्यालय में स्मृति चिन्ह व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया व उनके शेष बचे जीवन के लिए उनको शुभकामनाएं दी गई।

इस बारे में पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस विभाग में अपनी सेवा पूरी कर चुके इंस्पैक्टर महेन्द्र सिंह, एसआई कृष्ण, ईएसआई रमेश कुमार की विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। कल्याण निरीक्षक रघुनंदन ने सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मचारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी कर्मचारियों ने पुलिस विभाग में सेवाकाल के दौरान ईमानदारी व निष्ठा से काम करके पुलिस विभाग का गौरव बढ़ाया है।

वहीं एसपी पूजा वशिष्ठ ने सभी सेवानिवृत पुलिस कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि सेवानिवृत कर्मचारियों ने पुलिस विभाग के प्रति लगन, मेहनत व ईमानदारी से काम करते हुए अपनी सेवाएं विभाग को समर्पित करते हुए अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की हैं। इनका कार्यकाल अति सराहनीय रहा है इसलिए ये बधाई के पात्र हैं। एसपी ने सेवानिवृत पुलिस कर्मचारियों को कहा कि पुलिस की तरफ से जो भी एक्टिविटी होती है उसमें शामिल हों। एसपी द्वारा उनको पुलिस विभाग के द्वारा भविष्य में हर प्रकार की सहायता के लिए आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर जिला पुलिस के पुलिस अधिकारी, कर्मचारी व सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मचारी के परिवार जन उपस्थित रहे।