(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिला पुलिस अधीक्षक अर्ष वर्मा ने वीरवार को दादरी के कालेज रोड स्थित झुग्गी-झोपडिय़ों में पहुंच कर बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अर्ष वर्मा ने झुग्गियों में रहने वाले बच्चों को पाठ्य सामग्री व मिठाईयां वितरित की।

साथ ही उनके अभिभावकों को बच्चों को स्कूलों में भेजने की अपील की। दादरी पुलिस अधीक्षक वीरवार दोपहर बाद स्थानीय कालेज रोड स्थित झुग्गी-झोपडिय़ों में पहुंचे। उन्होंने यहां पर रह रहे बच्चों को पाठ्य सामग्री, मिठाईयां इत्यादि वितरित करते हुए उनके साथ बाल दिवस मनाया।इस दौरान एसपी अर्ष वर्मा ने कहा कि जीवन में पढ़ाई का बहुत अधिक महत्व है। पढ़ाई करने से जहां हम जीवन में कामयाबी की तरफ बढ़ते हैं वहीं अपने माता-पिता व परिवार का नाम भी रोशन करते हैं। ऐसे में जरूरी है कि सभी बच्चे स्कूलों में जाकर पढ़ाई करें। इस दौरान उन्होंने झुग्गियों में रह रहे लोगों को अपने बच्चों को हर हाल में स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया।

यातायात पुलिस थाने का किया निरीक्षण

दादरी जिला पुलिस अधीक्षक अर्ष वर्मा ने वीरवार को दादरी के यातायात पुलिस थाने का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आटो स्टिकर लेबलिंग, सडक़ दुर्घटनाओं, थानों में बंद वाहन इत्यादि की जानकारी ली तथा कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। एसपी अर्ष वर्मा ने यातायात पुलिस थाने में तैनात पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि थाने में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ अच्छा व्यवहार करें और लोगों की समस्याओं, शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए निर्धारित समयावधि में उसका समाधान करें।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : बिना प्रस्ताव जोहड़ की खुदाई करने पर पंचायत व विभाग में ठनी,