(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पुलिस अधीक्षक अर्ष वर्मा की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कार्यालय में सभी डीएसपी, थाना प्रबंधकों के साथ जिला स्तरीय अपराध व कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे जिले में घटित अपराध के आंकड़ों का विश्लेषण किया व कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु विचार विमर्श किया। उन्होंने लंबित यूआई मामलों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि मामलों में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई कर समयावधि में निपटारा करे।

उन्होंने कहा कि विदेश भेजने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले एजेंटों के नेक्सस को तोडने के लिए गंभीरता से कार्य करें और इसे अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करें । आप सभी अपने थाना क्षेत्र के गाँवों/वार्डों को नशामुक्त बनाने के लिए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए और गाँवों/वार्डों में डोर टू डोर जाकर नशे से ग्रस्त व्यक्ति का इलाज करवाना भी सुनिश्चित करें, ताकि जिला चरखी दादरी को नशा मुक्त बनाया जा सके । अपने थाना क्षेत्र किसी भी सुरत में नशा बिकने नहीं देंगे और नशा बेचने वालों के विरुद्व कार्रवाई करेंगे । युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करें, उन्हें शिक्षा, खेलों के प्रति प्रेरित करें।

अपराध मीटिंग में पुलिस अधीक्षक ने फील्ड अधिकारियों को लोगों के प्रति अधिक संवेदनशील होने, उन्हें धैर्यपुर्वक सुनने और उनकी शिकायतों पर पारदर्शी और समयबद्व तरीके से निवारण करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि सभी अपने कर्तव्य का निष्ठा पूर्वक पालन करने तथा आमजन से संबंधित किसी भी कार्य को लंबित ना रखने के निर्देश दिए गए। आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की प्रॉपर्टी अटैचमेंट की कार्रवाई करने के निर्देश दिए । एसपी ने थाना प्रबंधकों से पीओ, बेल जंपर को पकडऩे के लिए चलाए गए अभियान में पकड़े गए पीओ, बेल जंपर के बारे में जानकारी ली और पीओ, बेल जंपर को पकडऩे के लिए ओर अधिक प्रयास करने के निर्देश दिए।

आधुनिक टेक्नोलॉजी के इस युग में अपने आप को पूरी तरह प्रशिक्षित एंव सक्षम रखें

मीटिंग के दौरान उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले तथा दबंग लोगों पर नियम अनुसार कार्यवाही करें। मीटिंग में हॉटस्पॉट की जानकारी ली, और इन हॉटस्पॉट पर क्या कार्रवाई की गई, इसकी भी समीक्षा की। उन्होंने इन हॉटस्पॉट पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा शैक्षणिक संस्थानों व ग्रामीण क्षेत्रों में भी महिलाओं से छेड़छाड़ वाले हॉटस्पॉट क्षेत्र का पता लगाकर वहां पर सुरक्षा के उचित प्रबंध किए जाएंगे, ताकि महिलाओं को सुरक्षित वातावरण मिल सके। अनुसंधान के दौरान साक्ष्य एकत्रित करने के लिए आधुनिक तकनीकी साधनों का प्रयोग करे ताकि अदालत में ठोस व पुख्ता सबूत पेश किए जा सके जिससे कि अपराधी को सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके।

पुलिस हर संभव सतर्क रहकर अपनी ड्यूटी करते हुए लोगों के जानमाल की सुरक्षा करें

एसपी चरखी दादरी ने कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए नए लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें पूरा करें । उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने थाना के पेंडिंग केस प्रॉपर्टी का शीघ्र निपटारा करवाए। उन्होंने थाना प्रभारियों के निर्देश देते हुए कहा कि सडक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शऱाब पीकर गाडी चलाने वाले तथा तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करते हुए चालान करे ।
इस अवसर पर डीएसपी धीरज कुमार मुख्यालय चरखी दादरी, डीएसपी नरेन्द्र सिहँ चरखी दादरी, डीएसपी सुभाष चन्द्र चरखी दादरी, डीएसपी भारत भुषण बाढडा सहित जिला के सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं प्रभारी क्राइम यूनिटें मौजूद रही।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : बिजाई सीजन में पहुंचा नहरों में लबालब पानी, नहीं रहेगी पानी की किल्लत : सुनील सांगवान