Charkhi Dadri News (चरखी दादरी) सोमवार को पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने थाना शहर व थाना यातायात का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, एमएचसी रुम, मालखाना, हवालात और कंप्यूटर कक्ष की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।इस निरीक्षण के दौरान एसपी अर्श वर्मा ने थाना मोहर्र से रिकॉर्ड की जानकारी लेते हुए साफ-सफाई और स्वच्छता को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी अनुसंधानकर्ताओं से कहा लम्बित मुकदमा का व आमजन की लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा करें। हमें अपराधियों को गिरफ्तार कर पीडि़तों को न्याय दिलाने के लिए प्रभावी कार्यवाही करनी होगी ताकि आमजन का पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हो सके।
एसपी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि पीएम विंडो, सीएम विंडो और अन्य शिकायतों का समय पर समाधान करें। उन्होंने ग्राम प्रहरी एप पर नियमित डेटा अपडेट करने पर भी जोर दिया वहीं अनुसंधान के दौरान अनुसंधानकर्ता के समक्ष उत्पन्न समस्याओं को भी सुना।उन्होंने थाना प्रबंधक को साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश देते हुए कहा शिकायत लेकर आने वाले आमजन के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें और उनकी समस्याओं का समाधान करें।
इससे समाज में हमारी छवि और बेहतर होगी। एसपी ने जवानों के रहन-सहन, रसोई और थाना परिसर की स्वच्छता सुनिश्चित करते हुए कि मोहर्र थाना को हिदायत दी। उन्होंने कहा कि यदि हम आमजन के साथ अच्छे से पेश आएंगे तो न केवल उनके विश्वास को जीतेंगे बल्कि पुलिस की छवि को भी मजबूती देंगे। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम समाज के साथ मिलकर काम करें और हर नागरिक को सुरक्षा का अहसास दिलाएं ।
Charkhi Dadri News : पूर्व मंत्री स्व. सुरेन्द्र सिंह की पूण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर