Charkhi Dadri News : एसपी अर्श वर्मा ने मेरा गांव नशा मुक्त गांव अभियान रथ को रवाना किया

0
84
SP Arsh Verma flagged off the Mera Gaon Nasha Mukt Gaon Abhiyan Rath
मेरा गांव नशा मुक्त गांव अभियान रथ को रवाना करते एसपी अर्श वर्मा।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। दादरी जिले के हर गांव व शहर दादरी को नशा मुक्त बनाने के लिए एसपी अर्श वर्मा गाँव-गाँव, वार्ड-वार्ड जाकर लोगों के साथ बातचीत कर रहे हैं और लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरुक कर रहें हैं। इस अभियान के तहत आज शुक्रवार को एसपी अर्श वर्मा दादरी जिले के गाँव रामबास में पहुंचने पर ग्राम पंचायत व गांव के मौजिज व्यक्तियों ने फोटो भेंट कर स्वागत किया।पुलिस अधीक्षक ने ग्राम वासियों का धन्यवाद कर सरपंच से गांव में पुलिस से सम्बन्धित समस्याओं व सुरक्षा बारे जानकारी ली और उनका जल्द से जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया।

एसपी साहब ने आम लोगों व युवा बच्चों से वार्तालाप किया तथा उनको नशे से दूर रहने के लिए जागरुक किया

एसपी साहब ने आम लोगों व युवा बच्चों से वार्तालाप किया तथा उनको नशे से दूर रहने के लिए जागरुक किया। उन्होंने कहा कि नशा को घर, परिवार, समाज व देश और जिले को नशा मुक्त बनाना है अब तक दादरी जिले के 90 गांव को नशा मुक्त किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पुलिस पब्लिक के इस प्रकार संवाद से पुलिस पब्लिक का समन्वय बढ़ेगा । पुलिस अधीक्षक ने बच्चों के साथ बातचीत की और कहा बुरे नशे को छोडक़र आप अच्छे नशे को अपनाये जैसे- पढ़ाई का नशा व समाजसेवी का नशा इस प्रकार के नशे से आप बहुत आगे जाएगें बुरे नशे की दुनिया में कुछ नही रखा आप अच्छी सगंती में रहे व पढ लिखकर बडे अधिकारी बने, अपने गाँव, क्षेत्र व देश का नाम रोशन करें ।

शिकायत पर तुरंत कार्यवाही होगी

उन्होने कहा की अगर आपके गांव या आपके गांव के आसपास अगर कोई व्यक्ति नशे का व्यापार करता है या नशा तस्करी करता है तो सरकार द्वारा जारी किये गये टोल फ्री नम्बर 1933 पर शिकायत कर सकते है इसके अलावा अगर कोई फोन नही करना चाहता है तो उसके लिये एक एप्लिकेशन भी बनाया गया है जिसका नाम है मानस, आप अपने मोबाईल फोन से डाउनलोड करके उस पर भी शिकायत कर सकते है। शिकायत पर तुरंत कार्यवाही होगी।
उन्होंने कहा की जिन लोगों का अभी-अभी नशे की लत का उपचार हुआ है उनको बाद में घर से प्रेम नही मिलता तो वह दौबारा नशे की शुरुआत कर देते है इसलिये उनसे अच्छा व्यवहार व मित्रता बनाये ताकि वह दुबारा नशे कि गिरफत में ना आये।

उन लोगों से प्रेम के साथ बातचीत करे व अच्छा व्यवहार करे। उन्होंने कहा कि नशे की लत से ग्रस्त लोगों का उपचार करवाया जा रहा है। यदि आपका कोई परिजन, परिचित नशे की लत का शिकार है, तो बेझिजक होकर बताए ताकि उनको नशा छुडवाकर साधारण जीवम में लाया जा सके। एसपी ने लोगों को पौष्टिक आहार लेने, पर्याप्त मात्रा में पानी पीने तथा अच्छी नींद लेने के साथ साथ सुबह समय पर उठकर दोड़ लगाने व योग करने की सलाह दी, जिससे शऱीर स्वस्थ रह सके। उन्होंने अभिभावकों को बच्चों की दिनचर्या और उनकी दैनिक गतिविधिय़ों की निगरानी करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अगर आपको ऐसे लोगों के बारे में कोई भी जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

Charkhi Dadri News : खापों के साथ मिलकर चलाऐंगे नशाविरोधी मुहिम: कमल प्रधान