(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। एसडीएम नवीन कुमार ने कहा कि आमजन की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए ही सरकार के निर्देशानुसार समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि संबंधित विभाग के अधिकारी उन समस्याओं पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई कर सके।
समाधान शिविर के दौरान 4 शिकायतें प्राप्त हुई
एसडीएम नवीन कुमार मंगलवार को लघु सचिवालय के प्रथम तल स्थित सभागार में उपायुक्त मुनीश शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनने के दौरान अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। मंगलवार को समाधान शिविर के दौरान 4 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों मूलभूत सुविधाओं से संबंधित शिकायतों का समाधान तत्परता के साथ किया जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। अधिकांश योजनाएं परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड से जुड़ी हुई हंै। ऐसे में परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड से संबंधित लोगों की समस्याओं का समाधान तत्परता से करना जरूरी है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।
इस अवसर पर नगराधीश आशीष सांगवान, उप पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह, कृषि विभाग से विषय विशेषज्ञ डॉ चंद्रभान श्योराण, उपायुक्त कार्यालय से शशी भारद्वाज सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : संविधान दिवस पर जनता कॉलेज में संविधान थीम पर आयोजित हुई प्रतियोगिताएं