Charkhi Dadri News : प्रदेश सरकार के निर्देशों पर जिला स्तर पर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर: उपायुक्त मुनीश शर्मा

0
17
Solution camp was organized at the district level by the state government Legislative Munish Sharma
एसडीएम नवीन कुमार ने समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए।
  • जिला मुख्यालय पर आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम ने सुनी समस्याएं

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार उपायुक्त मुनीश शर्मा के मार्गदर्शन में लघुसचिवालय परिसर के प्रथम तल स्थित 2 नम्बर सभागार में प्रत्येक कार्यदिवस के दिन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक विशेष समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समाधान शिविर में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहते हैं और आने वाली समस्याओं का संबंधित विभाग के अधिकारी को देकर उसका जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

उपायुक्त मुनीश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशों पर जिला स्तर पर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर नागरिकों की समस्याओं के समाधान करने की दिशा में एक नायाब व अनुकरणीय पहल है। इन शिविरों का उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को कम करना और नागरिकों को उनकी समस्याओं से मुक्ति दिलाते हुए उन्हें राहत प्रदान करना है। लघु सचिवालय स्थित सभागार में प्रति कार्य दिवस आयोजित हो रहे इन शिविरों में नागरिक अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए पहुंच रहे हैं और सरकार द्वारा त्वरित व प्रभावी समाधान प्राप्त कर रहे हैं।

इसी कड़ी में वीरवार को एसडीएम नवीन कुमार ने समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए मौके पर समाधान करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। वीरवार को समाधान शिविर में तीन नागरिकों की समस्याएं प्राप्त हुई। एसडीएम ने कहा कि समाधान शिविर में आने वाले नागरिक अपने मुद्दों को सीधे जिला प्रशासन के समक्ष रख सकते हैं, जिससे न केवल उनकी समस्याओं का समाधान होता है, बल्कि प्रशासन को भी यह समझने का मौका मिलता है कि जमीनी स्तर पर क्या चुनौतियां हैं।

यह पहल सरकार और जनता के बीच विश्वास को मजबूत करने का भी कार्य कर रही है

उन्होंने कहा कि यह पहल सरकार और जनता के बीच विश्वास को मजबूत करने का भी कार्य कर रही है। जिला प्रशासन द्वारा बगैर देरी के नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जा रहा है। वहीं दादरी नगरपरिषद कार्यालय और जिला के सभी खंड कार्यालयों में प्रतिदिन समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर नगराधीश आशीष सांगवान, उप पुलिस अधीक्षक धीरज कुमार, कृषि विभाग से विषय विशेषज्ञ डॉ चंद्रभान सांगवान, उपायुक्त कार्यालय से शशी भारद्वाज सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।