Charkhi Dadri News : प्रदेश सरकार द्वारा शुरू समाधान शिविर लोगों के लिए वरदान

0
93
Solution camp started by the state government is a boon for the people.
समाधान शिविर में समस्या सुनते हुए उपायुक्त डॉ. राहुल नरवाल।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। प्रदेश सरकार की ओर से शुरू किए गए समाधान शिविरों के माध्यम से लोगों की शिकायतों का ऑन द स्पॉट निपटारा किया जा रहा है। ये शिविर वास्तविक रूप से लोगों को राहत प्रदान कर रहे हैं और नागरिकों लिए वरदान से कम नहीं हैं। वीरवार को भी उपायुक्त डॉ. राहुल नरवाल की अध्यक्षता में समाधान शिविर को आयोजन किया गया और मौके पर ही शिकायतों के समाधान के निर्देश जारी किए गए।

उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से समाधान शिविर के तौर पर शुरू की गई व्यवस्था अपने आप में अनोखी है। इस व्यवस्था के तहत एक ही स्थान पर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं, जिससे शिविर में आने वाली समस्याओं को मौके पर ही समाधान होता है और लोगों को अलग अलग स्थानों पर चक्कर लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। इस व्यवस्था से ना केवल लोगों को राहत मिली है बल्कि विभिन्न विभागों में आने वाली शिकायतों का समाधान भी जल्द हो रहा है, जिससे उन विभागों में काम का बोझ कम हुआ है।

उन्होंने कहा कि शिविर में आने वाले नागरिकों की समस्याओं के प्रति पूरा जिला प्रशासन गंभीरता के साथ कार्य कर रहा है। जो समस्याएं कई विभागों से सम्बंधित होती है उन पर तालमेल के साथ कार्रवाई करते हुए समाधान किया जाता है। अभी तक जिला में कुल 1802 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 1531 का समाधान करवाया जा चुका है। जो कि लगभग 85 प्रतिशत है। वीरवार को विभिन्न विभागों से सम्बंधित शिकायतें समाधान शिविर में दर्ज हुई। सभी संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर की शिकायतों का पूरी गंभीरता के साथ समाधान करना सुनिश्चित करें।