(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिला में लगाातर नागरिकों की शिकायतों के निदान के लिए समाधान शिविर आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों पर लगाए जा रहे इन शिविरों में आनी वाली शिकायतों का मौके पर ही समाधान हो रहा है।

सोमवार को उपायुक्त मुनीश शर्मा के मार्गदर्शन में एसडीएम नवीन कुमार ने लघु सचिवालय के सभागार में लोगों की शिकायतें सुनी और उनके निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों ने मौके पर इन शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया शुरू की। प्रदेश सरकार की पहल के तहत नागरिकों की शिकायतों के समाधान के लिए हर कार्य दिवस पर जिला व उपमंडल मुख्यालय पर सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। समाधान शिविरों में एक छत के नीचे सभी विभागों से संबंधित शिकायतों पर निदान किया जा रहा है।

Charkhi dadri News : 60 दिन में चालान नहीं भरा तो वाहन हो सकता है जब्त: एसपी भिवानी