Charkhi Dadri News : लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर आयोजित

0
145
Solution camp organized in the auditorium of Mini Secretariat
समाधान शिविर में समस्या सुनते सीटीएम जितेन्द्र कुमार।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिला में लगाातर नागरिकों की शिकायतों के निदान के लिए समाधान शिविर आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों पर लगाए जा रहे इन शिविरों में आनी वाली शिकायतों का मौके पर ही समाधान हो रहा है।

मंगलवार को उपायुक्त मुनीश शर्मा के मार्गदर्शन में सीटीएम जितेन्द्र कुमार ने लघु सचिवालय के सभागार में लोगों की शिकायतें सुनी और उनके निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों ने मौके पर इन शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया शुरू की। प्रदेश सरकार की पहल के तहत नागरिकों की शिकायतों के समाधान के लिए हर कार्य दिवस पर जिला व उपमंडल मुख्यालय पर सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। समाधान शिविरों में एक छत के नीचे सभी विभागों से संबंधित शिकायतों पर निदान किया जा रहा है।

Rewari News : नवआगंतुक विद्यार्थियों का फूलमालाओं के साथ किया अभिनंदन