(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिले में स्वच्छता अभियान पूरे उत्साह व उमंग के साथ ग्रामीणों की सहभागिता के साथ चल रहा है। जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है व ग्रामीणों द्वारा अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया जा रहा है। गांवों में युवा व महिलाओं की शानदार सहभागिता देखने को मिल रही है जिससे सफाई अभियान अपने लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में अग्रसर है।

जिला परिषद के सीईओ एवं नोडल अधिकारी प्रदीप कौशिक ने बताया कि जिला के सभी गांवों में विशेष स्वच्छता अभियान जारी है जिसके तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की तरफ से पूरा सहयोग मिल रहा है। ग्रामीणों को जागरूक किया गया कि सोखता गड्डा बनाने से वेस्ट पानी को जमीन सोख लेती है। इस प्रकार पर्यावरण संरक्षण किया जा सकता है। इससे गांवों में गंदगी व कीचड़ की समस्या खत्म होगी व हैंडपंपों के पास होने वाले जलभराव व गंदगी कम हगी।

उन्होंने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य न केवल गांवों की साफ-सफाई सुनिश्चित करना है, बल्कि ग्रामीणों के जीवन में स्वच्छता के महत्व को भी बढ़ावा देना है। ग्रामीणों द्वारा सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलकर सरकारी विभागों, गलियों व सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि साफ-सुथरा वातावरण हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है। इसके अलावा, स्वच्छता से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और जीवन की गुणवत्ता में सुधार होता है। गांवों में सफाई अभियान से न केवल गांव का पर्यावरण स्वच्छ रहेगा, बल्कि इससे ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।