- गांव से गुजरने वाले सडक़मार्ग पर से अवैध कब्जा हटाने की मांग की
Charkhi Dadri News | प्रविन्द्र सांगवान | बाढड़ा। गांव श्यामकलां के ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर गांव की सीमा क्षेत्र से निर्मित की जा रही सिरसली कुड़लबास सडक़ मार्ग पर बने अवैध कब्जे से मुक्त करवाने की मांग की।
गांव श्यामकलां के ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने उपमंडल कार्यालय पहुंच कर एसडीएम सुरेश दलाल को मांगपत्र सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव से सिरसली से कुड़लबास के लिए सडक़ निर्मित की जा रही है लेकिन गांव के ही एक व्यक्ति ने उसपर जबरदस्ती अवैध कब्जा कर रखा है।
इससे सडक़मार्ग पूरी तरह प्रभावित हो रहा है वहीं आमजन को परेशानी से जूझ रहा है। गांव के ग्रामीण बार बार सारे रास्ते की पैमाईश करवा चुके हैं जिसमें स्पष्ट हैं कि उक्त व्यक्ति झगड़ालु किस्म का है और इस अवैध कब्जे की घटना से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है जिसके लिए प्रशासन को अविलंब कार्यवाही अमल में लाते हुए मौका मुआयना कर अवैध कब्जे को हटवाना जरुरी है।
एसडीएम सुरेश दलाल ने ग्रामीणों को बताया कि सडक़ मार्ग निर्माण के रास्ते में आने वाली भूमि पर किसी तरह के अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वहीं राजस्व विभाग से जल्द ही रिकार्ड की जांच करवा कर रास्ते से अवैध कब्जा हटाने का काम प्राथमिकता से किया जाएगा।
Charkhi Dadri News : टास्क जीतने का झांसा देकर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले 3 राजस्थान से गिरफ्तार