(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। कस्बे के राजकीय माड्ल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित खंड स्तरीय साईंस सेमिनार में श्रीराम पब्लिक स्कूल की छात्रा कोमल प्रथम रही। छात्रा कोमल को खंड शिक्षा अधिकारी जलकरण ने सम्मानित किया।
कस्बे के राजकीय माड्ल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित खंड स्तरीय साईंस सेमिनार में खंड के 20 स्कूलों के दौ सौ मेद्यावी विद्यार्थियों ने भागीदारी कर अपनी बुद्धिमता का परिचय दिया। कार्यक्रम में पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी जलकरण ने मेद्यावी प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का शिक्षा विभाग ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को उभारने के लिए इस तरह की प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित करती है।
शिक्षकों को अपनी संस्था में पढने वाले छात्र-छात्राओं को मानसिक तौर पर मजबूत करने के लिए आगे आना चाहिए। प्रो. राजेश सांगवान व स्वाति कुमारी के संयोजन में खंड स्तरीय साईंस सेमिनार सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें श्रीराम पब्लिक स्कूल की छात्रा कोमल प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा सीमा द्धितीय रही। कार्यक्रम में कृष्ण कुमार, राकेश कुमार, नेहा, कविता, समित्रा देवी, कविता, राममूर्ति, अमित कुमार इत्यादि शिक्षक मौजूद रहे।