(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। श्रीराम लीला कमेटी शहर द्वारा श्रीरामलीला मंचन के दौरान भगवान श्रीराम जन्म प्रंसग का सचिरत्र चित्रण किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि बबलू सैनी ने शिरकत की। उन्होंने आज की लीला का शुभारंभ रिबन काट कर किया। उन्होंने कहा कि भगवान राम पूरे विश्व में करोड़ो लोगों की आस्था के विराट केंद्र है। उनका संपूर्ण जीवन अपने आप में एक ऐसा महाकाव्य है जिसकी प्रत्येक चौपाई व छंद से हमे जीवन जीने का मार्ग सीखने का अवसर मिलता है।
आज लीला की शुरूआत सर्वप्रथम श्री गणेश वंदना के साथ की गई तथा इसके उपरांत राजा दशरथ का पुत्र प्राप्ति के लिए यज्ञ करवाना जिसके फलस्वरूप श्रीराम सहित चारों भाईयों भरत, लक्ष्मण, शत्रुघन का जन्म, मुनि विश्वामित्र के द्वारा श्रीरामचंद्र व लक्ष्मण को अपने साथ ले जाना तथा ताडक़ा वध एवं सुबाहु मारीच वध की लीला का का बड़े ही सुंदर ढंग से पाश्र्व संगीत के साथ चित्रण किया गया। लीला मंचन के दौरान पुत्र प्राप्ति के लिए राजा दशरथ संकल्प सहित यज्ञ करते है जिसके बाद श्रीराम सहित चारों भाईयों का जन्म होता है। श्रीराम जन्म को आतिशबाजी के साथ हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इसके उपरांत की लीला में मुनि विश्वामित्र के द्वारा मुनियों की रक्षा हेतु श्रीराम व लक्ष्मण जी को अपने साथ में वन में ले जाना तथा श्रीराम के हाथों ताडक़ा वध को दिखाया गया। इसके बाद लीला का समापन सुबाहु व मारीच के मारे जाने को दिखाया गया।
इस अवसर पर कमेटी प्रधान उम्मेद सिंह प्रजापति, चेयरमैन जय भगवान मस्ताना, संरक्षक रिंपी फौगाट, वरिष्ट प्रधान रोहतास शर्मा, महा साचिव शिवकुमार, सह कोष अध्यक्ष अजय शमार्, कोष अध्यक्ष राजकुमार बंसल, सह सचिव अखलेश, उप प्रधान विजय प्रजापत और अनिल बंसल, प्रचार मंत्री धीरज जैन, डायरेक्टर बजरंग लाल शर्मा, रोशन लाल जांगडा व राजेश खंजाची, स्टेज संचालक हरीश गर्ग, ग्राउंड इंचार्ज रविंद्र फौगाट व रवि फौगाट, स्टोर कीपर हनुमान प्रसाद, प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा, अनिल कुमार, दिनेश कुमार व केशव शर्मा और मेकअप मैन मिथलेश शर्मा, हरिओम सोनी, सागर मल व नवीन सोनी, प्रदीप कुमार, सोनू कुमार, रवि कुमार, शिब्बू मास्टर, भंभू, संदीप कुमार सहित बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं जागरूकता रेली निकाली
ये भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : पोलिंग पार्टियों व माइक्रो ऑब्जर्वर का हुआ फाईनल रैंडमाइजेशन
ये भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार: जिला निर्वाचन अधिकारी
ये भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : बाढड़ा की जनता का जनप्रतिनिधि वही बनेगा जो यहां के हर परिवार का हिस्सा है: सोमवीर घसौला
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…