Charkhi Dadri News : श्री गणेश महोत्सव मण्डल ने मातारानी का रात्री विशाल जागरण को लेकर चर्चा की

0
134
Shri Ganesh Mahotsav Mandal discussed about Mataranis huge night vigil.
बैठक करते श्री गणेश महोत्सव मण्डल के सदस्य।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। विभिन्न सामाजिक व धार्मिक कार्यों में संग्लन संस्था श्री गणेश महोत्सव मण्डल की बैठक का आयोजन स्थानीय गांधी नगर स्थित कार्यालय में प्रधान बजरगं लाल सितोकपुरिया की अध्यक्षता में किया गया। बैठक के दौरान नवरात्रि के उपलक्ष्य में आगामी 11 अक्टुबर को जागरण करवाए जाने बावत मातारानी का रात्री विशाल जागरण को लेकर चर्चा की गई।

प्रधान बजरंग लाल ने बताया कि बैठक में सभी सदस्यों द्वारा आगामी 11 अक्टुबर को जागरण को लेकर अपने विचार रखे। सर्वसम्मति से निश्चित किया गया कि रात्री सवा नौ बजे से माता रानी की इच्छा तक जागरण सभी के सहयोग से करवाया जाएगा। इस जागरण में माता रानी की महिमा का गुणगान गायक कलाकार खुशी अरोड़ा, भिवानी ,बजरंग बाबा, श्याम कोशिक, महेश गर्ग, कृष्ण अग्रवाल, चर्चिल गुप्ता करेंगे। संगीतमयी प्रस्तुतियों में दिनेश मित्तल म्यूजिकल ग्रुप सहित श्री कृष्णा साउंड सर्विस, चरखी दादरी का सहयोग रहेगा।

सुंदर सुंदर झांकिया की प्रस्तुती अमित आर्ट ग्रुप भिवानी द्वारा दी जाएगी। कार्य क्रम के मुख्य अतिथि सुनील शर्मा मंयक बीकानेर मिष्ठान्न भंडार समसपुर वाले होंगे। विशिष्ट अतिथि होगें रब्बू पंवार वरिष्ठ कांग्रेस नेता , चरखी दादरी रहेंगे। इसके साथ ही प्रधान बजरंग लाल ने बैठक में सभी सदस्यों को गत दिनों आयोजित किए गए गणेश जन्मो उत्सव का कार्यक्रम शांतिपूर्ण सम्पूर्ण होने पर सभी सदस्यों का आभार प्रकट कर बधाई दी । बैठक में प्रधान बजरंग लाल सितोकपुरिया,सदस्य नितिन चेतनपुरिया, मनीष माजरिया, प्रियांसु बंसल, चंकी जांगडा, यश ढाका, बिजय बंसल सितोकपुरिया, तनुज बंसल समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति कार्यकारी अध्यक्ष सुशील धानक ने कुमारी शैलजा की भेंट