Charkhi Dadri News : जल्द पानी निकासी से दुकानदारों को मिली राहत

0
127
Shopkeepers got relief from early drainage
समाधान शिविर में आमजन की शिकायत सुनते उपायुक्त मनदीप कौर।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। दादरी शहर के बाजारों के पानी निकासी के लिए किए गए प्रबंध सफल होते नजर आ रहे हैं। वीरवार को जब दिन में बरसात आई तो इस व्यवस्था का पहला चैक होना था। लोगों में चर्चा थी कि आज इस लादन की क्षमता का पता चलेगा। लेकिन किया गया कार्य पहली बरसात में कामयाब रहा।

दादरी शहर के बाजार के दुकानदारों ने राहत की सांस ली है और ज्यादातर दुकानदार जिला प्रशासन द्वारा पानी निकासी के लिए किए गए काम की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। विदित है कि जब उपायुक्त मनदीप कौर दादरी आई थी तो कुछ दिनों बाद ही उनके सामने जलभराव की समस्या का मामला आया और उन्होंने दादरी शहर के बाजारों से जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान के लिए काम शुरू किया।

लंबे मंथन के बाद उन्होंने बरसाती पानी निकासी लाइन डालने का काम शुरू करवाया और लगातार स्वयं दिन रात मौके पर जाकर कार्य की समीक्षा भी की। पहली बरसात के बाद उपायुक्त द्वारा करवाएं गए इस कार्य की अहमियत सभी को पता चली है और इसी का नतीजा है कि सभी ओर उपायुक्त की कार्यशैली की तारीफ भी हो रही। वीरवार को लगभग 3 घंटों को अंदर ही दादरी के बाजारों से पानी निकाल दिया गया।

अब उपायुक्त ने शहर के बचे हुए जलभराव प्रभावित इलाकों में समस्या के समाधान का बीड़ा उठाया है और नगर परिषद व जन स्वास्थ्य विभाग से क्षेत्रबार रिपोर्ट तलब की है। साथ ही इन इलाकों के लिए ठोस परियोजना तैयार करने के निर्देश भी दिए हैं।

उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को भी हाल ही में समसपूर चौक से महेन्द्रगढ़ चौक तक बनाए गए रोड़ से पानी निकासी के प्रबंध करने के निर्देश दिए है। उपायुक्त का कहना है कि कुछ समय लग सकता है लेकिन दादरी के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान करवाया जाएगा।