Charkhi Dadri News:प्रदेश में सबसे अधिक मत पाकर पार्षद बनी थी शर्मिला, गांव लाडावास में कार्यक्रम आयोजित कर चुनाव लडऩे का एलान किया

0
72
Sharmila became councilor after getting maximum votes in the state, announced to contest elections by organizing a program in village Ladawas.
गांव लाडावास में आयोजित कार्यक्रम में जिला पार्षद शर्मिला देवी व सुभाष मान व उपस्थित ग्रामीण।

(Charkhi Dadri News)बाढड़ा। चरखी दादरी जिला परिषद के वार्ड संख्या सात की पार्षद शर्मिला देवी ने जन्मदिन के बहाने अपने पैतृक गांव में पर्यावरण सरंक्षण के लिए 11000 हजार पौद्ये वितरण करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव लडऩे की घोषणा करते हुए क्षेत्र की जनता से समर्थन मांगा है। वर्ष 2022 में सबसे अधिक मतों से निर्वाचित्त हुई थी और अब उन्होंने बाढड़ा विधानसभा चुनाव की घोषणा कर कई राजनैतिक दलों को चौंका दिया है।

गांव लाडावास में जिला पार्षद शर्मिला देवी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक गांवों के पंच, सरपंच नंबरदार व अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पहुंच कर उनको आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पार्षद प्रतिनिधि सुभाष मान ने कहा कि उनके परिवार का इस क्षेत्र से राजनैतिक नहीं बल्कि पारिवारिक आत्मिक लगाव है। उनके पिता ने इस क्षेत्र में 35 साल तक शिक्षक के तौर पर जनसेवा की तथा उनके निधन के बाद उन्होंने उनके पदचिन्हों पर चलकर आमजन के साथ खड़े होने का प्रयास किया तो क्षेत्र के बुजुर्गो, युवाओं, किसानों व माताओं ने दिल खोलकर तल मन धन से सहयोग दिया और वोट प्रतिशत के आधार पर शर्मिला देवी को प्रदेश में सबसे अधिक मतों से पार्षद के पद पर जिताया है।

वह और उनका परिवार इस क्षेत्र के मतदाता रुपी अभिभावकों का सदैव ऋणी रहेगा और वह चाहता है कि इस आशीर्वाद को आगामी विधानसभा चुनाव में बनाए रखें वह उनकी आजीवन सेवा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगें। जिला पार्षद शर्मिला देवी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए जन्मदिन कार्यक्रम में उन्होंने क्षेत्र में पर्यावरण सरंक्षण के लिए 11000 हजार पौद्ये वितरण करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव लडऩे की घोषणा करते हुए क्षेत्र की जनता से समर्थन मांगा है। कार्यक्रम में जिला पार्षद सुनील हड़ौदी, वाईस चेयरमैन सोनू साहुवास, प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह, श्यामलाल, पार्षद मोहित कुमार, अशोक कादमा, किसान नेता संदीप सिंह, राजेन्द्र, अमित कुमार, विकास, रेखा, ममता देवी, सुशीला, अनिता, सुशीला, मुकेश, दयाकौर इत्यादि हजारों ग्रामीण मौजूद रहे।