(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। कस्बे में खंड के सरपंच एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से नई कार्यकारीणी का गठन किया गया। गांव पंचगावा के सरपंच शमशेर सिंह को अध्यक्ष व सरपंच बजरंग शर्मा को उपाध्यक्ष चुना गया। नवचयनित पदाधिकारियों का भव्य अभिनंदन किया गया।

कस्बे के दादरी रोड सिथत एस एस वाटिका में खंड के सरपंच एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई जिसमें सरपंच एसोसिएशन के अब तक के कामकाज पर प्रकाश डाला तथा सभी पदाधिकारियों के कामकाज पर उनका आभार जताया। शिक्षाविद राजेंद्र शर्मा कारी व सरपंच राकेश बाढड़ा ने सर्वसम्मति से नई कार्यकारीणी का गठन के लिए नाम पर गहन विचार विमर्श कर गांव पंचगावा के सरपंच शमशेर सिंह को अध्यक्ष व सरपंच बजरंग शर्मा को उपाध्यक्ष, अनिल कुमार को महासचिव, कृष्ण सोनी भांडवा को कोषाध्यक्ष, नरेश कुमार, मनोज कुमार को सचिव, अनिता पत्नी ज्ञानवीर को प्रेस प्रवक्ता, सरपंच कर्मबीर सिंह, नवीन कुमार, कविता, राधा देवी, सरपंच मनोहर, कमलेश देवी, संदीप कुमार, रेणु बाला रोहिल्ला, कुलबीर शयोराण गोपी कौ सदस्य चुना गया है।

सरपंचों ने फूल मालाएं पहनाकर सभी नवचयनित पदाधिकारियों का भव्य अभिनंदन किया गया। सरपंच राकेश बाढड़ा ने कहा कि नवगठित सरपंच एसोसिएशन सभी अनुभवी पदाधिकारी हैं और इनकी अगुवाई में पंचायत प्रतिनिधियों के हितों की आवाज उठाऐंगे। उनके अलावा राजेंद्र शर्मा कारी, प्रदीप चांदवास, मोनिका देवी, रामफल खोरडा, अजीत शर्मा, सुनील किष्किंधा, पूनम गोविंदपूरा, अनिता देवी, अशोक कुमार इतयादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Charkhi Dadri News : आपरेशन आक्रमण के तहत जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई