(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव कुब्जानगर में आज शामलाती सांड की हिंदू रिति रिवाज से दाह संस्कार किया गया था एक सप्ताह बाद उनकी स्मृति में क्षेत्र की गोशालाओं में चारा दान व ग्राम स्तर पर रस्म भोज का आयोजन कर खर्च का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी पूर्व सरपंच नरेश सांगवान ने दी। उन्होंने बताया कि शामलाती खागड़ आज से कई सालों पहले गांव के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दादा देवीनाथ के समीप आकर रहने लगा और ग्रामीण उनकी देखरेख करने लगे।
यह गांव में पारिवारिक सदस्य के तौर पर रहने लगा और उनके निधन से गांव में शोक का माहौल बना हुआ है। आज शामलाती सांड की हिंदू रिति रिवाज से दाह संस्कार किया गया था एक सप्ताह बाद उनकी स्मृति में क्षेत्र की गोशालाओं में चारा दान व ग्राम स्तर पर रस्म भोज का आयोजन कर खर्च का आयोजन किया जाएगा। उनके अलावा कैप्टन लक्ष्मीनारायण सांगवान, सरपंच सूबेदार कमलसिंह, सुरेन्द्र सिंह, डा. दिनेश कुमार, प्रदीप फौजी, मा. धर्मबीर सिंह, दिलबाग सिंह, मा. सुरेश कुमार, सुनील, मिंटू इत्यादि मौजूद रहे।
Charkhi Dadri News : ग्राम सचिव सुनील बंसल की सेवानिवृति पर कार्यक्रम आयोजित