(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। स्थानीय शहीद भगत सिंह स्पोटर्स एकेडमी परिसर में प्रबंधन द्वारा लगातार क्षेत्र के युवाओं के बीच खेलों के जरिए उन्हं आगे बढने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज शरद कालीन अवकाश के दौरान अनेक खेल गतिविधियों को आयोजित किया गया।
इनमें बड़ी संख्या में अलग अलग खेल से जुडे खिलाडिय़ों ने शिरकत की। इस दौरान इंडोर खेल, स्पीड, पावर आधारित खेल हुए। इसके साथ ही एकेडमी परिसर में अलाट की गई खेल नर्सरी के विषय में विस्तार से खिलाडिय़ों, अभिभावकों व मौजिज लोगों को जानकारी दी गई। प्रबंधन समिति व कोच द्वारा युवाओ को बताया गया कि खेलों के जरिए वो अपने शरीर को तंदरूस्त रख सकते है साथ में आगे चलकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करते हुए अपना सुनहरा कैरियर भी खेल में बना सकते है।
इस दौरान रग्बी फुटबाल एसोसिएशन दादरी प्रधान अधिवक्ता मेहरचंद सांगवान, चेयरमैन डा. महीप्रताप, सचिव एवं हरियाणा केसरी लोकगायक राजेश थुरानिया, ओमबीर महराणा बीजेपी, अधिवक्ता कुलवंत फौगाट, रविंद्र तक्षक, महिला कोच सुदेश तक्षक, डीपीई योगेश, आर्मी से सेवानिवृत गोल्ड मैडलिस्ट कोच राजेश तक्षक आदि थे।
Charkhi Dadri News : नगर परिषद चेयरमैन ने शहर में चल रही बड़ी परियोजनाओं का निरिक्षण किया