(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। राजकीय महिला महाविद्यालय बाढड़ा की एनएसएस युनिट वन द्वारा जांगिड़ धर्मशाला बाढड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ कार्यकारी प्राचार्य सुबे सिंह की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम अधिकारी यशवंती के मार्गदर्शन में किया गया। शिविर में युनिट वन की 50 स्वयं सेविकाओं ने भाग लिया। शिविर की शुरुआत एनएसएस लक्ष्य गीत, एनएसएस तालियों तथा मां सरस्वती की पूजा के साथ की गई। सूबेसिंह ने स्वयं सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना की संपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस वालंटियर्स में सामाजिक जिम्मेदारी, नेतृत्व कौशल और सामूहिक कार्य की भावना को विकसित करती है।

उन्होंने सभी स्वयंसेविकाओं को समाज सेवा के प्रति जागरूक किया। स्वयं सेविकाओं से आग्रह किया कि वे राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी कार्यक्रमों व गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने समाज को बेहतर बनाने में योगदान दें। इसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी यशवंती ने सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान होने वाले कार्यक्रमों तथा गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा स्वयं सेविकाओं को सभी गतिविधियों में अनुशासन में रहकर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय की रसायन विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉक्टर मीना कुमारी ने स्वयंसेविकाओं को नशा मुक्त भारत अभियान में युवाओं की भूमिका के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।

हमारा उद्देश्य एक नशा मुक्त, स्वस्थ और समृद्ध भारत का निर्माण करना है, जिसमें हर युवा अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ा सके

उन्होंने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान में युवाओं का योगदान सिर्फ नशे से बचने तक सीमित नहीं होना चाहिए, उन्हें इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेकर ड्रग्स के प्रति समाज में जागरूकता फैलानी चाहिए। स्वयं सेविकाओं से अपील की गई कि वे ड्रग्स प्रिवेंशन के अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं और नशे के खिलाफ जन जागरूकता फैलाने के लिए अपने दोस्तों, परिवार, और समुदाय को इस दिशा में प्रेरित करें। हमारा उद्देश्य एक नशा मुक्त, स्वस्थ और समृद्ध भारत का निर्माण करना है, जिसमें हर युवा अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ा सके।

कार्यक्रम में ललित सिंह कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर ने साइबर अपराधों से बचने और साइबर सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए स्वयं सेविकाओं को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि इंटरनेट पर सुरक्षित रहने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने डिजिटल व्यवहार में सावधानी बरतनी चाहिए और साइबर सुरक्षा उपायों को लागू करना चाहिए। सांयकालीन सत्र में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयं सेविकाओं ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्वयं सेविका दीपिका ने, द्वितीय स्थान बिंदु बाला व काजल ने तथा तृतीय स्थान बीएससी द्वितीय वर्ष की प्रीति तथा बीए तृतीय वर्ष की प्रीति ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में डॉ. मनीषा लाठर ने जज की भूमिका निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Charkhi Dadri News : अनाज मंडी में खंड के किसानों ने भागीदारी की,प्रदीप बाढड़ा को अध्यक्ष, नवीन कारीमोद को उपाध्यक्ष चुना गया