Charkhi Dadri News : महिला महाविद्यालय बाढड़ा में एनएसएस का सात दिवसीय शिविर शुरु

0
107
Seven day NSS camp starts at Women's College Badhra
महिला कालेज की छात्राओं द्वारा जांगड़ा धर्मशाला में संचालित एनएसएस यूनिट के कार्यक्रम।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा।  राजकीय महिला महाविद्यालय बाढड़ा की एनएसएस युनिट दो की जांगिड़ धर्मशाला बाढड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना का मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ कार्यकारी प्राचार्य सुबे सिंह की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर जितेंद्र आर्य के मार्गदर्शन में किया गया। शिविर में युनिट दो की 50 स्वयं सेविकाओं ने भाग लिया। शिविर की शुरुआत एनएसएस लक्ष्य गीत, एनएसएस तालियों तथा मां सरस्वती की पूजा के साथ की गई।

सूबे सिंह ने स्वयं सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना की संपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस वालंटियर्स में सामाजिक जिम्मेदारी, नेतृत्व कौशल और सामूहिक कार्य की भावना को विकसित करती है। सहायक प्रोफेसर कमल सिंह ने सभी स्वयंसेविकाओं को समाज सेवा के प्रति जागरूक किया। और अपने समाज को बेहतर बनाने में योगदान दें व वाईफाई व इंटरनेट के माध्यम से सुविधा के बारे व सोशल मीडिया के फायदा, नुकसान के बारे में जानकारी दी ।

इसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर जितेंद्र आर्य ने सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान होने वाले कार्यक्रमों तथा गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा स्वयं सेविकाओं को सभी गतिविधियों में अनुशासन में रहकर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। हिना, मुस्कान,मोनिका, रितु, नेहा, तान्या, तनु, पूजा, सुनीता, संगीता, सहायक प्राध्यापक कमल, गरिमा, तस्वीर, आनन्द, ललित, इत्यादि मौजूद थे।

Charkhi Dadri News : उपमंडल की मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकृत भूमि की जांच शुरु, अंतिम जांच के बाद होगी खरीद शुरु