Charkhi Dadri News : कादमा में सात दिवसीय व्यायाम प्रशिक्षण एवम् चरित्र निर्माण संस्कार शिविर का किया शुभारंभ

0
140
Seven-day exercise training and character building sanskar camp inaugurated in Kadma
शिविरा में शिविरार्थियों को व्यायाम करवाते व्यायाम शिक्षक नारायण आर्य।

(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। आर्यवीर दल चरखी दादरी के तत्वावधान में आज से गांव कादमा में हिंद हाई स्कूल के प्रांगण में सात दिवसीय व्यायाम प्रशिक्षण एवम् चरित्र निर्माण संस्कार शिविर का शुभारंभ आर्यवीर दल जिला संचालक स्वामी सच्चिदानंद के सानिध्य में हुआ।

शिविर के प्रथम दिन व्यायाम शिक्षक नारायण आर्य एवम् राहुल आर्य ने शिविरार्थियों को सर्वांगसुंदर व्यायाम का अभ्यास करवाया। इस अवसर पर स्वामी सच्चिदानंद ने शिविरार्थियों को कर्तव्यपालन की प्रेरणा करते हुए कहा कि इंसान को हमेशा अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए, तभी वह इंसान कहलाता है और पशुओं से अलग पहचान बनाता है। जिस प्रकार माता-पिता अपना पूरा जीवन अपने बच्चों का बेहतर भविष्य बनाने में लगा देते हैं और उनका एकमात्र यही उद्देश्य होता है कि उनका बच्चा कुछ भी बनने से पहले एक अच्छा और सच्चा इंसान बने।

तभी समाज में उसकी छवि हमेशा साफ बनी रहेगी। ठीक उसी प्रकार बच्चों को भी अपने माता-पिता और परिवार के प्रति अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा और लगन से पूरा करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य छाजूराम, वेदप्रकाश, लक्ष्य, विपिन, राहुल, नारायण आदि की उपस्थिति रही।