(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। सर्वहित साधना न्यास एवम् आर्यवीर दल चरखी दादरी के तत्वावधान में आज राजकीय माध्यमिक विद्यालय जेवली में एक दिवसीय संस्कार शाला एवम् प्रेरणा सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  सर्वहित साधना न्यास के अध्यक्ष एवम् आर्यवीर दल के जिला संचालक स्वामी सच्चिदानंद ने विद्यार्थियों को माता पिता एवम् गुरुजनों की आज्ञापालन की प्रेरणा देते हुए कहा कि माता-पिता की सेवा ही सर्वश्रेष्ठ सेवा है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए और उनका ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवित माता-पिता की सेवा करना ही भगवान की सेवा है।

हमारे ऊपर माता-पिता का कर्ज होता है क्योंकि हम मां-बाप के द्वारा ही इस संसार में आए हैं। हमें जीते जी माता-पिता को कभी दुख नहीं देना चाहिए। मां-बाप यदि खुश हैं तो समझ लो भगवान खुश है।मां-बाप यदि हमारे व्यवहार से दुखी हैं तो कभी भगवान हम से खुश नहीं हो सकते। इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक नारायण आर्य, सत्यवान आर्य जेवली, राहुल आर्य, प्राचार्य आनंद शर्मा, राजकुमार पीटीआई, बलवान, पवन कुमार, अमित, शीला, मंजू, शिव कुमार, रमेश, बिजेंद्र आदि की उपस्थिति रही।