Charkhi Dadri News : शिव भक्तों की सेवा ही महादेव की सेवा: बलाली

0
94
Service of Shiva devotees is service of Mahadev: Balali
गांव मंदौला, बाढड़ा सहित आधा दर्जन स्थानों पर शिवभक्तों का स्वागत करते सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। हरिद्वार व गोमुख से गंगाजल लेकर लौट रहे शिवभक्तों का क्षेत्र में पहुंचने पर क्षेत्र के सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य अभिनंदन किया जा रहा है। समाजसेवी महादेव बलाली ने गांव मंदौला में कांवरियों की सेवा के लिए लगाए गए सेवा शिविर में पहुंच कर अपनी तरफ से आर्थिक सहयोग देने के साथ कार सेवा कर सेवा भावना का परिचय भी दिया।

समाज सेवी महादेव बलाली ने कहा कि शिव भक्तों की सेवा से बढक़र कुछ भी नहीं है। हमारे हिन्दू धर्म में से नर सेवा को ही नारायण सेवा माना गया है। सही रूप में श्रद्धालुओं की सेवा ही सबसे बड़ी भक्ति है। उन्होंने कहा कि पूरे एक माह तक देश-प्रदेश के लाखों शिव भक्त पहुंचते हैं। जिनकी सेवा करने का अवसर हम लोगों को मिलता है। इस अवसर पर समाजसेवी महादेव बलाली ने कहा कि शिविर में कांवरियों के ठहरने, चाय, पानी, शरबत एवं प्राथमिक उपचार की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है।

यहां मौजूद कर्मी चौबीसों घंटे कांवरियों की सेवा निस्वार्थ भाव से करते हैं। शिविर में कार सेवा करने से मन को प्रसन्नता मिलती है। इस प्रकार के शिविरों में सेवा करने से मन को आत्मिक शांति भी मिलती है। महादेव बलाली ने कहा कि शिव भक्तों की सेवा करने से से भगवान महादेव व्यक्ति की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं इसलिए हमें समय निकालकर शिव भक्तों की सेवा अवश्य करनी चाहिए। इस अवसर पर चांदवीर आर्यवीर, मास्टर जोगेन्द्र, मास्टर नरेन्द्र कुमार, रोहित सांगवान, मोनू सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।