Charkhi Dadri News : स्व. सेठ जगन्नाथ मूसेपुर की स्मृति में 48 लोगों ने किया रक्तदान

0
98
Self. 48 people donated blood in memory of Seth Jagannath Moosepur
रक्तदान करते रक्तदाता।
  • रक्तदान के माध्यम से परिजनों को दी गई श्रद्धांजलि समाज को देती है सकारात्मक संदेश: अग्रवाल

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। परिजनों की स्मृति में रक्तदान जैसी मुहिम ना केवल सराहनीय, बल्कि प्रेरणादायी भी है। जिसके माध्यम से हम अपने परिजनों को लेागों की यादों में हमेशा जीवित रख सकते है। रक्तदान के माध्यम से समाजसेवा करने के उद्देश्य से सेठ जगन्नाथ एंड सन्स द्वारा स्व. सेठ जगन्नाथ मूसेपुर वाले की स्मृति एवं कार्यक्रम अध्यक्ष पंकज अग्रवाल के पुत्र हर्ष के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार का भिवानी के सैक्टर-13 की हुडा मार्केट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में मुख्य तौर पर दादरी मोबाईल एसोसिएशन के प्रधान संदीप फौगाट, भिवानी मोबाईल एसोसिएशन के प्रधान दीपक जांगड़ा, हुडा मार्केट प्रधान सूर्यकांत तंवर, शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा, पूर्व पार्षद कैप्टन सुरेश तंवर, दादरी से संजय शर्मा पहुंचे। शिविर की अध्यक्षता पंकज अग्रवाल ने की। इस दौरान 48 लोगों ने रक्तदान किया, जिन्हें अतिथियों द्वारा बैज लगाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

रक्तदान करना मानवता के हित एवं सेवा में सबसे महादान माना जाता है

इस मौके पर पंकज अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान करना मानवता के हित एवं सेवा में सबसे महादान माना जाता है। क्योंकि रक्तदान के माध्यम से हम किसी जरूरतमंद व्यक्ति का जीवन बचाकर उससे जुड़े अन्य सदस्यों की खुशियों को भी जिंदा रख सकते है। उन्होंने कहा कि परिजनों की स्मृति में व जन्मदिन पर रक्तदान करना एक ऐसा महत्वपूर्ण कार्य है, जो ना केवल उनके प्रति सम्मान और स्नेह को व्यक्त करता है, बल्कि दूसरों के जीवन को भी बचाने में योगदान देता है। यह एक ऐसी श्रद्धांजलि है जो समाज के प्रति एक सकारात्मक संदेश देती है।

इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि स्व. सेठ जगन्नाथ मूसेपुर वाले की स्मृति में रक्तदान लगाकर उनके परिजनों ने समाज को एक अच्छा संदेश देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि परिजनों की स्मृति में रक्तदान ना केवल एक महान कार्य है, बल्कि यह मानवता की सेवा का एक उच्चतम रूप भी है। इसे अपनाकर हम अपने प्रियजनों की स्मृति को सच्चे अर्थों में सम्मानित कर सकते हैं। इसके अलावा रक्तदान के माध्यम से हमें अन्य लोगों की जीवन रक्षा करने के साथ-साथ अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भी निभा सकते है। इस अवसर पर पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी विनोद गाबा, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, वेदप्रकाश, सीमा अग्रवाल, उषा देवी, संदीप अरोड़ा, ममता अरोड़ा, रितेश, बिमला देवी, सोनू जसूजा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : फुटबॉल ट्रायल में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा