Charkhi Dadri News : पर्यावरण शुद्धीकरण के लिये जगह चयनित कर 2 दिन में लायें प्रपोजल: उपायुक्त  

0
167
Select a place for environmental purification and bring proposal within 2 days: Deputy Commissioner
पौधारोपण करते उपायुक्त मनदीप कौर।

(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। दादरी ज़िले की आबो हवा जल्द बदलने वाली है क्योंकि उपायुक्त मनदीप कौर ने आज शहरी और ग्रामीण इलाक़ों के पर्यावरण को आगामी पीढिय़ों के लिए सुरक्षित करने के गंभीर प्रयास शुरू कर दिये हैं । इसी परियोजना को सिरे चढ़ाने के लिए उपायुक्त ने आज लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों के साथ गहन मंथन किया ।

उपायुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि आज के दौर में पर्यावरण को सुरक्षित रखना सबसे अहम मुद्दा है और इसके लिए हर संभव पर्यास किए जाएँगे । उन्होंने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित और साफ़ रखने के उद्देशय को लेकर आठ प्रोजेक्ट को मंज़ूरी दी गई है ।

जिनमे बरसाती पानी का सुधार और दोबारा प्रयोग, क्रैशर ज़ोन की तरफ़ जाने वाली सडक़ो का सुधारीकरण, गावों में साइंटिफिक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कार्य, सरकारी स्कूलों में छोटे वन क्षेत्र, शहर के पार्कों में घना पौधारोपण और सुधारीकरण, धूलभरे इलाक़ों , चौराहों में फव्वारा सिस्टम लगाना, खनन वाले इलाको के साथ लगते गाँवों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर लगाना और अरावली के पहाड़ी इलाक़े में हेलीकाप्टर द्वारा बीज डाल कर वन क्षेत्र को बढ़ाना शामिल है ।

उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को सख़्त निर्देश देते ह्यूज कहा की उनसे संबंधित इलाक़ों में पर्यावरण को सुधारने के लिए आगामी दो दिन के भीतर जगह का चयन करके प्रपोज़ल उनके समक्ष प्रस्तुत करे ताकि आगे की कार्रवाई जल्द से जल्द आरंभ की जा सके ।