Charkhi Dadri News : शहर में पेजयल व सीवरेज व्यवस्था को लेकर दिखे गंभीर

0
6
Seen serious about water and sewerage system in the city
पेजयल व्यवस्था व सीवरेज को लेकर अधिकारियों से चर्चा करते नगर परिषद चेयरमैन बख्शीराम सैनी।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पेजयल व्यवस्था व सीवरेज के हालातों को ठीक करवाने के लिए नगर परिषद चेयरमैन बख्शीराम सैनी पूरी तरह से एक्टिव मोड पर आ चुके है। एक तरफ पेजयल केा दुरूस्त करवाने के लिए लगातार नई लाईनों को बिछवाने को लेकर वो आला अधिकारियों के साथ लगातार चर्चा व बैठकें कर रहे है तो दूसरी और चोक सीवरेज को खुलवाने के लिए प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री कार्यालय के समक्ष एक बार फिर से सुपर साकर मशीन को क्षेत्र के लिए जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने के लिए वो कमर कस चुके है।

इस आश्य में उन्होंने सरकार को चंण्डीगढ नगर परिषद के माध्यम से पत्र भेंज कर मांग रखी है कि सुपर साकर मशीन तुरंत प्रभाव से दादरी भेजी जाए, जिससे कि लाईन पिछले काफी दिनों से गंदगी के भरने से पूरी तरह से रूक चुकी है उन्हें जल्द से जल्द साफ करवा दिया जाए।इसी विषय को लेकर वेा लगातार स्वयं जन स्वास्थय विभाग के अधिकारियों व कर्मियों के साथ लगातार फिल्ड में जा रहे है खुद मौके पर खडे होकर काम की प्रगति को जांच रहे है। नागरिकों के सुझाव ले रहे है उनसे सीधी बातचीत करते हुए समस्याओं को जान व समझ रहे है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इन दोनों समस्याओं को हल करवाने के लिए युद्ध स्तर पर काम करवाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : जिले के स्कूलों में हुआ एथलीट मीट का आयोजन