(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी । चरखी दादरी पुलिस ने गांव बौन्द कलां के बन्द मकान से सोने चांदी के आभूषण चोरी करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी 1 दिन के पुलिस रिमांड पर, आरोपी से चोरी के आभुषण बरामद किए।

पुलिस को दी शिकायत में गांव बौंद कलां निवासी आशा ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ गुरुग्राम गई हुई थी और घर पर ताले लगे हुए थे। उसने बताया कि दिनांक 9 जून को उसके मकान से कुछ आवाज आई तो उसके पडोस के लोगों द्वारा फोन कर बताया गया कि उनके ही पडोस का एक व्यक्ति उनके घर में घुसा है और उन्होंने उसे निकलते हुए देखा है। आशा ने बताया कि जब वह घर पहुंची तो सामान बिखरा पड़ था। उसने अपना सामान चेक किया तो सोने चांदी के आभुषण व रुपये नहीं मिले। जो इस शिकायत पर थाना बौन्द कलां में अभियोग अंकित किया गया ।

अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए एचसी राजेश की टीम ने दुसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान मनोज पुत्र प्रताप सिहँ वासी लाहली जिला रोहतक के रुप में हुई है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके 1 दिन का रिमाण्ड हासिल किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से सोने चांदी के जेवरात बरामद किए गए। अभियोग में आरोपी से गहनता से पुछताछ जारी है।