Charkhi Dadri News : एसडीएम ने पौद्यारोपण की मुहिम चलाई

0
140
SDM started tree plantation campaign
कस्बे के केनाल विश्रामगृह में पौद्यारोपण करते एसडीएम सुरेश दलाल।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। एक पेड़ मां के नाम अभियान पर्यावरण की सुरक्षा और समृद्धि के साथ-साथ अपनी मा के सम्मान को समर्पित मुहिम है। इस में हम सब को बढ़ चढक़र भाग लेना चाहिए।
बाढड़ा के नहर विश्राम गृह में एक पेड़ मां के नाम् अभियान के अंतर्गत पौधारोपण अभियान का शुभारंभ करते हुए एसडीएम सुरेश कुमार ने कही।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के अन्तर्गत 16 अगस्त को बाढड़ा के विभिन्न विभागों में पौधारोपण अभियान चलाया गया। इसी क्रम में विश्राम गृह परिसर में एसडीएम कार्यालय और एसडीओ सिंचाई विभाग कार्यालय कर्मचारियों द्वारा एसडीएम सुरेश कुमार की अगुवाई में पौधारोपण किया।

इस अवसर पर सभी कर्मचारियों द्वारा एक-एक पौधा रोपित किया गया। एसडीएम सुरेश कुमार ने कहा कि पौधारोपण पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत ज़रूरी है। इसमें कोई संदेह नहीं कि एक पेड़ मां के नाम अभियान आक्सीजन की मात्रा बढ़ाने, धरती का तापमान कम करने, भूजल स्तर को ऊपर लाने और प्रदूषण नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान करने में समर्थ होगा। एसडीओ भोगन ने इस अवसर पर कहा कि पौरोपण के साथ साथ इनका संरक्षण भी ज़रूरी है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अमित यादव ने भी पौधारोपण किया। पौधारोपण अभियान के इस अवसर पर व्यापार मंडल प्रधान सुन्दरपाल, कानूनगो कपूर सिंह, स्टैनो दानवीर, सुरेंद्र बागड़ी असिस्टेंट, बलवान सिंह आदि उपस्थित रहे।