(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर बाढड़ा में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन अनाज मंडी में किया जाएगा। मंगलवार को इसके लिए फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। एसडीएम बाढड़ा सुरेश कुमार ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर डीएसपी दादरी नरेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे। इस फुल ड्रेस रिहर्सल में 300 से अधिक एनसीसी कैडेट्स, स्काउट्स और अन्य छात्र छात्राओं ने भाग लिया। पुलिस जवानों की टुकड़ी ने भी मार्च पास्ट में हिस्सा लिया।

15 अगस्त के लिए चयनित 9 टीमों सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। प्रतिभागी टीमों ने सामूहिक नृत्य के माध्यम से हरियाणा की विविधता भरी संस्कृति को दर्शाया वहीं देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां देकर शहीदों की शहादत को नमन किया। रिहर्सल में पुलिस जवानों के अतिरिक्त चार एनसीसी की टुकड़ी और एक स्काउट्स एवं गाइड्स की टुकड़ी ने मार्च पास्ट में भाग लिया। रिहर्सल के अंत में एसडीएम सुरेश कुमार द्वारा सभी टीम इंचार्ज को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि 15 अगस्त के दिन पूरे जोश के साथ अपनी प्रस्तुतियां देनी है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रत्येक नागरिक की भागीदारी होनी चाहिए। 15 अगस्त को विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को भी अनाज मंडी में पहुंचकर स्वतंत्रता दिवस में शामिल होने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम का मंच संचालन हरपाल आर्य ने किया। फुल ड्रेस रिहर्सल में महिला महाविद्यालय बाढड़ा, मॉडल संस्कृति स्कूल और कन्या स्कूल बाढड़ा, जीआरएम गोविंदपुरा, कन्या गुरुकुल पंचगांव, एनीज स्कूल हडौदा, एसपीएन जेवली आदि स्कूलों ने भाग लिया।