(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। लोहारु के एसडीएम मनोज दलाल ने कस्बे के जुई रोड़ पर लाईब्रेरी का शुभारंभ कर युवाओं को मन लगाकर परिक्षाओं की तैयारी में जुट कर लक्ष्य हासिल करने का आह्वान किया।जुई रोड़ स्थित सिनेमा घर के समीप संचालित अपेक्स लाईब्रेरी का उद्घाटन करते हुए लोहारु के एसडीएम मनोज दलाल ने कहा कि जीवन में सफलता एक दिन की मेहनत या पैसे के बलबूते हासिल नहीं की जा सकती इसके लिए हमें कड़ी मेहनत कर ही अपना लक्ष्य हासिल करना चाहिए।

प्रत्येक युवा छात्र छात्राओं को सरकारी व निजि सेक्टर में रोजगार तलाश करने के लिए पहले मानसिक तौर पर मजबूत होना जरुरी है। हमें बुरी संगति या किसी तरह के नशे से दूर रहकर अपने माता पिता के सपनों को पूरा करना चाहिए। केन्द्र व प्रदेश सरकार के पास रोजगार के बहुत विकल्प है लेकिन हमें इसके लिए लाईब्रेरियों व स्वयं की पाठ्य शिक्षा के बल पर मुकाम हासिल करना चाहिए। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को आनलाईन कोचिंग सुविधाओं से अवगत करवाया गया। कार्यक्रम में सूबेदार भूपसिंह, मा. दलबीर सिंह, बीडीसी हनुमान सिंह, सरपंच रणधीर सिंह, डा. अजय मांझु, जनकबीर दलाल, राजेन्द्र सिंह हुई, संदीप सांगवान इत्यादि मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान: विनोद मांढी