(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। एसडीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में वीरवार को गांव रामलवास के ग्रामीणों की अवैध खनन व जल दोहन की समस्या बारे समीक्षा बैठक आयोजित हुई. बैठक में एसडीएम ने ग्रामीणों की समस्या सुनी और खनन विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
एसडीएम ने बताया कि गत दिनों रामलवास गांव के ग्रामीणों द्वारा पहाड़ की खनन कंपनी के खिलाफ अवैध खनन व जल दोहन की शिकायत की है, जिस पर उपायुक्त राहुल नरवाल ने कड़ा संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

इसी को लेकर वीरवार को ग्रामीणों के साथ एक बैठक का आयोजन कर अवैध खनन व जल दोहन की समस्या पर विचार विमर्श किया गया ताकि उनकी इस समस्या का समाधान किया जा सके। बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि खनन कंपनी द्वारा अधिक गहराई तक खनन करने के कारण आसपास के क्षेत्रों का भूजल स्तर गिरता जा रहा है और पानी भी खराब हो चुका है। एसडीएम नवीन कुमार ने ग्रामीणों की समस्या का समाधान जल्द करने आश्वाशन दिया। इस मौके पर राजेश कुमार खनन अधिकारी, कोमल कुमार जिला खनन निरीक्षक, ग्रामवासी विनोद, अतर सिंह, मुकेश आदि उपस्थित रहे