Charkhi Dadri News : सत्यवान शास्त्री बने रिटायर्ड कर्मचारी संगठन के प्रदेश महासचिव

0
135
Satyavan Shastri became the state general secretary of the retired employees organization
रोहतक में आयेाजित रिटायर्ड कर्मचारी संगठन हरियाणा के पदाधिकारियों की बैठक।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। वरिष्ठ कर्मचारी नेता सत्यवान शास्त्री को रोहतक में आयोजित राज्य कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से रिटायर्ड कर्मचारी संगठन हरियाणा का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति पर जिले के कर्मचारी नेताओं व पदाधिकारियों ने उनको बधाई दी है।रिटायर्ड कर्मचारी संगठन हरियाणा का रोहतक में तृतीय प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रधान बाबू लाल यादव ने की तथा मंच का संचालन पहल सिंह तंवर ने किया। सबसे पहले महासचिव के द्वारा संगठन की पिछले तीन वर्ष की रिपोर्ट को पढक़र सुनाया गया तथा लेखे जोखे का हिसाब दिया।

अगामी 10 दिनों में एक बैठक महेन्द्रगढ़ जिला मुख्यालय पर आयोजित की जायेगी तथा अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की घोषणा की जायेगी

इसके बाद अगामी तीन वर्ष के लिए संगठन का तीन वर्षीय चुनाव हुआ जिसमें संस्थापक प्रेम सिंह सैनी व सभी सदस्यों की सहमति से जलकर्ण बलहारा को अध्यक्ष, सत्यवान शास्त्री को महासचिव, राजेन्द्र फौगाट, राजबीर सिंधू चेयरमैन, जयकिशन दलाल को उपप्रधान, निहाल सिंह मताना को विधि सलाहकार, सूमेर सिंह सिवाच को सहसचिव, मुंशी राम कांबोज को प्रवक्ता, एमएल सहगहल को सलाहकार, श्रीचंद सैनी को सहसचिव, रणजीत को प्रैस प्रवक्ता, थानेदार विजय अहलावत को उपप्रधान, पाल सिंह को उपप्रधान, बलजीत दांगी को सहसचिव, ठाकुर ऋषिपाल को सहायक कैशियर,

हिम्मत बरखा राम को उपप्रधान, सतपाल रोहिल्ला-सहसचिव, होशियार सिंह सिरसा कार्यालय सचिव, कंवर सिंह श्योराण प्रवक्ता, थानेदार विजय अहलावत व पाल सिंह कार्यालय सचिव, रण सिंह श्योराण व विरेन्द्र डागर को मण्डल अध्यक्ष बनाया गया व महिला सैल का गठन जल्दी करके घोषणा की जाएगी। सभी नवगठित कर्मियों ने फैसला लिया गया कि अगामी 10 दिनों में एक बैठक महेन्द्रगढ़ जिला मुख्यालय पर आयोजित की जायेगी तथा अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की घोषणा की जायेगी।

प्रदेश में पिछले काफी समय से पैंशनर की बहुत सी मुख्य मांगें लंबित है। जिसमें 65 वर्ष, 70 वर्ष, 75 वर्ष की आयु के बाद 5,10,15 प्रतिशत पैंशन की बढ़ोतरी की जाये, कैशलैस मैडिकल सुविधा दी जाये, मैडिकल भत्ता 1000 रुपये से 3000 प्रति माह किया जाये, एलटीसी आश्रितों को भी दी जाये, कम्युटेशन का जल्द निपटारा किया जाये। वरिष्ठ कर्मचारी नेता सत्यवान शास्त्री को राज्य कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से रिटायर्ड कर्मचारी संगठन हरियाणा का प्रदेश महासचिव नियुक्त करने पर दादरी जिले के अनेक सामाजिक संगठनों ने बधाई दी है।

Charkhi Dadri News : विधायक उमेद पातुवास ने दो दर्जन गांवों का दौरा कर आमजन की समस्याएं सुनी, जल्द समाधान का भरोसा दिया