Charkhi Dadri News : दक्षिण अफ्रीका आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में सरूपगढ़ निवासी अक्षय ने एक गोल्ड व एक ब्रांज मैडल जीता

0
134
Sarupgarh resident Akshay won one gold and one bronze medal in the Commonwealth Games held in South Africa.
मैडल जितने वाले गांव सरूपगढ़ निवासी अक्षय कुमार।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका की राजधानी डरबन में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में हमारे देश के होनहार खिलाडियों द्वारा कराटे वर्ग के तहत काफी उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया गया है। इसमें देश को गांव सरूपगढ़ निवासी आजाद सिंह के पुत्र अक्षय ने एक गोल्ड व एक ब्रांज मैडल प्राप्ते कर अहम योगदान दिया गया है। युवा के इस चमकदार प्रदर्शन के चलते लगातार क्षेत्र के मौजिज व्यक्तियों द्वारा उसके परिजनों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की जा रही है। साथ में अन्य युवाओं को भी आहवान किया कि वो भी खेलों में आगे आए व देश के नाम को रोशन करे।

इससे पहले तुर्की और इंडोनेशिया की इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में काफी बेहतरीन खेल युवा दिखा चुका है

कोच सुधीर सहरावत व टीम कोच दीपक लोधी ने बताया कि हाल ही के दिनों में साउथ अफ्ऱीका की राजधानी डरबन में 11वीं कॉमनवेल्ट कराटो चौम्पियनशिप के दौरान सीनियर कैटेगरी के तहत भारवर्ग 60 किलोग्राम में भारत के लिए गोल्ड अपने वर्ग में अक्षय ने जीता है। इसके अलावा टीम ईवेंट में ब्रांज मैडल देश को जितवाने में अहम भूमिका इस युवा ने निभाई है। इससे पहले तुर्की और इंडोनेशिया की इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में काफी बेहतरीन खेल युवा दिखा चुका है।

होनहार की इस उपलब्धि पर अनुसूचित जाति जनजाति व पिछड़ा वर्ग कर्मचारी यूनियन हरियाणा प्रदेश प्रधान विजेंद्र सिंह बराड़, स्टेट प्रेस सचिव सुभाष तालु, स्टेट चीफ ऑर्गेनाइजर संजय निंबल, चरखी दादरी यूनिट प्रधान भूपेन्द्र पिचौपा, संयोजक दलवीर दहिया, सेवानिवृत्ति जेई रामनिवास चांगरोड , जेई राकेश खातीवास, रविंदर, अटेला सब यूनिट से हंस कुमार गुडाना, सुरेंद्र बिलावल, सहित प्रधान श्री रविदास सेवा आश्रम जिला चरखी दादरी अटेला कलां पूर्व सरपंच जगदीश राय, बिलावल से धूप सिंह पूर्व बीडीसी जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी, विजय कुमार लोहरवाड़ा संयोजक डाक्टर बीआर अंबेडकर एजुकेशन ट्रस्ट चरखी दादरी, बीर सिंह सांगवान पिचौपा खुर्द इत्यादि ने होनहार खिलाड़ी अक्षय कुमार को गोल्ड मेडल व ब्रोंज मेडल जीतने पर गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी।

Charkhi Dadri News : अष्टांग योग का उद्देश्य सही कार्यों, ध्यान, अनुशासन और व्यायाम से व्यक्ति की आंतरिक ऊर्जा को उसकी बाहरी दुनियां की ऊर्जा के साथ जोडऩा है: स्वामी सच्चिदानंद