(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। बौंद कलां ब्लाक के करीब दो दर्जन सरपंचों ने विधायक सुनील सांगवान के दादरी निवास पर पहुंचकर उनको बधाई देते हुए स्वागत किया। सरपंचों ने कहा कि सरकार के माध्यम से गांवों में विकास को गति मिलेगी। वहीं विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि प्रदेश की नायब सैनी सरकार द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों के लिए धरातल पर विकास परियोजनाओं को लागू किया जाएगा।

मां का इलाज करवाने सिविल अस्पताल में पहुंचते विधायक रुनिाल सांगवान।

ताकि सरपंच अपने गांव व क्षेत्र में विकास को आगे बढ़ा सकें। इस अवसर पर सांवड़ सरपंच गौरव चौबारला, रानीला सरपंच संजीत भोलू, प्रेम सरपंच रणकोली, विनोद सरपंच बास, अनिल सरपंच भागेश्वरी, जितेंद्र सरपंच जयश्री, सुरेंद्र सरपंच अचिना, आशीष सरपंच मिसरी व विनोद सरपंच फोगाट सहित अनेक सरपंच उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : कादमा व झोझूकलां में कांग्रेस की बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं का जताया आभार