Charkhi Dadri News : संजय शास्त्री पुन: बने हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ जिला दादरी के प्रधान

0
113
Sanjay Shastri again becomes the head of Haryana School Teachers Association District Dadri
पद एवं गोपनीयता की शपथ लेती नई कार्यकारिणी।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एवं स्कूल टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया जिला दादरी का सम्मेलन रविवार को शहीद दलवीर राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चरखी दादरी में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में आगामी सत्र 2024-27 के लिए जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रिटायर्ड मुख्याध्यापक मोतीराम कलकल ने कीकार्यक्रम का उद्घाटन रिटायर्ड अध्यापक एवं हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ खंड सचिव मास्टर वीरेंद्र सिंह फोगाट ने किया। मास्टर वीरेंद्र सिंह टीनू ने अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज अध्यापक की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है जब मां-बाप अपने बच्चों के भविष्य के लिए उन बच्चों को अध्यापकों के भरोसे छोड़ देते हैं।

इसलिए सार्वजनिक शिक्षा एवं गरीब आदमी के हकों की लड़ाई के लिए संगठनों का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ एक जिम्मेदार संगठन है एवं शिक्षा के सार्वभौमिकरण,आम जन की शिक्षा को बचाने के लिए लगातार प्रयासरत रहता है। नई चुने जाने वाली कार्यकारिणी से भी यह आशा रहेगी की वह कड़ी मेहनत एवं संघर्ष के भरोसे शिक्षा के सार्वजनिक उपकरणों को बचाने में अपना सर्वस्व लगाने का प्रयास करेंगे।

नि:वर्तमान जिला प्रधान संजय शास्त्री ने मुख्य अतिथि एवं आगंतुक मेहमानों का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि 3 वर्षों की हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ जिला चरखी दादरी की उपलब्धियां रही हैं। जिनमें सार्वजनिक शिक्षा को बचाने के लिए हड़ताल, धरने ,प्रदर्शन एवं चिराग योजना के खिलाफ डट कर अध्यापकों का भाग लेना ,नई शिक्षा नीति 2020 में छात्र हित में परिवर्तन करवाने के लिए लगातार संघर्ष तथा 6 महीने तक यमुनानगर में शिक्षा मंत्री आवास पर लगातार भूख हड़ताल में भाग लेकर एक नया आयाम स्थापित करने का कार्य किया।

वर्तमान समय में सभी विभागों में हो रही नियुक्तियां संगठनों के संघर्षों की ही देन हैं

नई कार्यकारिणी भी इसे आगे बढ़ाने में अपना योगदान देगी कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रिटायर्ड मुख्य अध्यापक एवं अध्यापक संघ के जुझारू कार्यकर्ता रहे मोतीराम कलकल ने अध्यापकों से आह्वान किया कि शिक्षित वर्ग विशेष रूप से अध्यापकों की जिम्मेदारियां और बढ़ जाती हैं। आज सार्वजनिक शिक्षा, निजीकरण, नई भर्तियां, पदोन्नतियां स्कूलों का मर्जर आदि मुद्दों को लेकर के लड़ाइयां लंबी लड़ी जा सकती हैं। जिसे भविष्य में याद किया जाएगा। वर्तमान समय में सभी विभागों में हो रही नियुक्तियां संगठनों के संघर्षों की ही देन हैं। इसलिए वर्तमान परिस्थितियों में भी कर्मचारियों को निडर होकर संघर्षों की तरफ अपने आप को ले जाना होगा और कड़े फैसले लेकर सार्वजनिक उपकरणों को बचाने के लिए दिन-रात लगाना होगा।

जिला सचिव कृष्ण सिंह शास्त्री ने 3 साल की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए जिले की उपलब्धियों की चर्चा अध्यापकों के सामने की। इसके साथ-साथ कोषाध्यक्ष मुख्य अध्यापक रविंद्र कुमार ने 3 वर्ष की वित रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत कर सदन से पास करवायी। जिसे सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित कर दिया।

इसके बाद राज्य पर्यवेक्षक एवं राज्य प्रधान धर्मेंद्र ढांडा ने राज्य के संगठन सचिव सुखदर्शन सरोहा के साथ मिलकर नई कार्यकारिणी के गठन का कार्यभार संभाला। जिसमें संजय शास्त्री को पुन: जिला प्रधान ,कृष्ण शास्त्री जिला सचिव, सुनीता धवन वरिष्ठ उप प्रधान सुंदरपाल, फोगाट को उपप्रधान, धर्मेंद्र सिंह को सहसचिव, डॉक्टर मनोज कुमार को संगठन सचिव, योगेश जांगड़ा प्रेस सचिव, सुरेंद्र सिंह फोगाट को प्रचार सचिव नियुक्त किया गया। इसके साथ-साथ मास्टर रामपाल रामबास को कार्यालय सचिव नियुक्त कर सभी पदों पर सर्वसम्मति से चुनाव करवाने में अध्यापकों का अहम योगदान रहा ।

राज्य प्रधान धर्मेंद्र ढांडा ने नव नियुक्त जिला कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई

राज्य प्रधान धर्मेंद्र ढांडा ने नव नियुक्त जिला कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। अपने संबोधन में अध्यापकों से आह्वान किया कि अध्यापक कक्षा कक्ष में मेहनत के साथ -साथ विद्यार्थी हित एवं जन शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ डटकर मुकाबला करें। इस कार्यक्रम में खंड चरखी दादरी प्रधान अनिल फोगाट, सचिव जगबीर सिंह, कोषाध्यक्ष रजनीश कुमार,मंजूलता, किरणबाला, आशा देवी ,खंड बौंद कला प्रधान तनवीर सिंह, सचिव प्रवीण सैनी ,खंड बाढड़ा प्रधान विजेंद्र शास्त्री, सचिव हरपाल आर्य, कोषाध्यक्ष विजेंद्र शास्त्री चांदवास, मास्टर राजपाल ,सतीश कुमार सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान कृष्ण ऊण, हेमसा के राज्य उप महासचिव विजय लांबा, किसान सभा के रणधीर कुंगड़, सीआईटीयू के कोषाध्यक्ष राजकुमार घिकाड़ा,आदि अनेकों कर्मचारी नेता व अध्यापक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : गांव खेडी बूरा के मुक्केबाज हेमंत सांगवान ने यूएसए अमेरिका में जीता गोल्ड