(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। नियमित कर्मचारी का दर्जा व अन्य लंबित मांगों को लेकर उपमंडल क्षेत्र के सफाई कर्मियों ने खंड के बीडीपीओ कार्यालय पहुंच कर बेमियादी धरना शुरु किया। इस दौरान उन्होंने मौजूदा सरकार पर पांच वर्ष में दस बार झूठा आश्वासन देने के बावजूद उसको लागू न करने के विरोध में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
सफाई कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष संजय जीतपूरा की अध्यक्षता में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय परिसर में धरनारत कर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की हठ्धर्मिता के कारण यह पांचवी बार का काम छोडक़र आंदोलन करना पड़ रहा है जो सरकार की मनमानी नीतियों का परिणाम है। विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा सफाई कर्मियों को नियमित कर्मचारी का दर्जा देकर नया मानदेय जारी न करने, ईपीएफ, ईएसआई की राशि कर्मियों के खाते में न डालकर सरकार उनका शोषण कर रही है जो न्यायसंगत नहीं है।
सफाईकर्मी को प्रदेश में अब तक स्थाई कर्मचारी का दर्जा नहीं मिल पाया है वहीं ना तो वेतनवृद्धि का लाभ मिल पाया है। आंदोलन के प्रथम दिन जलकर्मियों ने पहुंच कर समर्थन दिया तथा मांगे न मानने तक आंदोलन जारी रखने का फैसला किया। उनके अलावा सफाई कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष सुरेश जेवली, रमेश हुई, सूमेरसिंह डांउमा, मनफूल सिंह भांडवा, राजेन्द्र सिंह, बिमला, रोशनी देवी, सुनिता, शर्मिला इत्यादि मौजूद रहे।