Charkhi Dadri News : विश्व शौचालय दिवस पर सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित

0
8
Sanitation workers honored on World Toilet Day
सफाईकर्मीयों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करते प्रदीप कौशिक,सीओ जिला परिषद्।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के हाल संख्या एक में प्रदीप कौशिक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद्, चरखी दादरी की अध्यक्षता में विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि शौचालय दिवस के उपलक्ष में ‘‘हमारा शौचालय हमारा सम्मान‘‘ के तहत दिनांक 14.11.2024 से दिनांक 10.12.2024 तक स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत विभिन्न गतिविधियॉ चलाई जा रही है। इसके अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद्, चरखी दादरी ने स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रत्येक खण्ड से दो-दो सफाईकर्मीयों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

खण्ड दादरी से वजीर सिंह, ग्राम पंचायत डोहकी, विजय कुमार, ग्राम पंचायत रावलधी खण्ड झोझू से मुकेश कुमार तथा छंगाराम ग्राम पंचायत जावा, खण्ड बौन्द से सुमन ग्राम पंचायत बास, सत्यपाल ग्राम पंचायत कमोद खण्ड बाढड़़ा से समेर, ग्राम पंचायत माण्ढ़ी हरिया, प्रवीन ग्राम पंचायत बाढड़़ा को सम्बंधित सरपंच, ग्राम सचिव तथा खण्ड समन्वयक की मौजुदगी में सम्मानित किया गया।

बैठक उपरान्त कार्यक्रम में उपस्थित समस्त द्वारा स्वच्छता शपथ ली गई

सी ई ओ ने बताया कि ग्राम सचिव, सफाई व्यवस्था व ग्रे-वाटर प्रबंधन को ध्यान में रखते हुये सोखता गड्ढ़ों का निर्माण मनरेगा तथा 15वे वित आयोग से करवाए। बैठक उपरान्त कार्यक्रम में उपस्थित समस्त द्वारा स्वच्छता शपथ ली गई। बैठक में उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रमोद कुमार, सहायक परियोजना अधिकारी रामनिवास, लेखा सहायक जितेन्द्र कुमार, संदीप डी0ई0ओ0, मंजुरानी खण्ड समन्वयक दादरी, सविता खण्ड समन्वयक बाढड़़ा, रोहित खण्ड समन्वयक झोझू व नवीन खण्ड समन्वयक बौन्द मौजुद रहे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : योन शोषण को लेकर जागरूकता कैंप का आयोजन