Charkhi Dadri News : अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

0
96
Sanitation workers demonstrated regarding their demands
अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए सफाई कर्मचारी।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। शहर में सफाई कर्मचारियों में अपनी लंबित मांगों को लेकर रोष बना हुआ है। सोमवार को उन्होंने जिला इकाई प्रधान सूरज की अगुआई में प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और शीघ्र मांगों को पूरा करने की मांग की है।
शहर में प्रदर्शन के बाद कर्मचारी वापस नगर परिषद कार्यालय पहुंचे और नगर परिषद ईओ जोगेंद्र संधु को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, ठेका प्रथा बंद करने, स्थाई भर्ती करने आदि की मांग की है। उनका आरोप है कि सरकार इन मांगों को लेकर बार-बार उनके साथ वादाखिलाफी कर रही है।

मांगें पूरी नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी

उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल, प्रदर्शन करते हैं तो उनकी मांगों को मान लिया जाता है, लेकिन उसे लागू नहीं किया जाता है। कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे 21 अगस्त को काम पर नहीं जाएंगे और हड़ताल कर धरना देंगे। इसके बावजूद उनकी सुध नहीं ली गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल भी शुरू कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे अपनी मांगों को मनवाकर ही दम लेंगे। अब आरपार की लड़ाई लड़ेंगे।