Charkhi Dadri News : सफाई कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगा हाथों में झाडू लेकर किया शहर में प्रदर्शन

0
147
Sanitation workers demonstrated in the city wearing black badges and carrying brooms in their hands.
अपनी मांगों को लेकर शहर में प्रदर्शन करते हुए सफाई कर्मचारी।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। शहर में शुक्रवार को सफाई कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिला प्रधान सूरज की अगुआई में कर्मचारी काले बिल्ले लगाकर व हाथों में झाडू लेकर रोष जताने के लिए शहर की सडक़ों पर उतरे। कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि मांगे पूरी न होने पर 21 जुलाई को रोहतक में प्रदेश स्तरीय मीटिंग में आरपार की लड़ाई की घोषणा होगी। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश सरकार को विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने की चेतावनी दी है।

सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया

शहर के सफाई कर्मचारी शुक्रवार को स्थानीय नगर परिषद कार्यालय में एकत्र हुए। इसके बाद वहां से उन्होंने अपनी मांगों को लेकर शहर में प्रदर्शन शुरू किया। इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने अपनी बाजूओं पर काले बिल्ले लगाकर व हाथों में झाडू लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। कर्मचारियों ने कहा कि सरकार द्वारा बार-बार उनके साथ वायदाखिलाफी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब वे अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करते हैं तो सरकार द्वारा उनकी मांगों को मान लिया जाता है, लेकिन बाद में उसे लागू नहीं किया जाता।

इस बारे में सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान सूरज ने कहा कि सफाई कर्मचारी पूरे शहर को साफ सुथरा करने में लगे रहते हैं, लेकिन उनको मिलने वाली साबुन, सेनेटाइजर जैसी सुविधाओं को सरकार ने देना बंद कर दिया गया है जो बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि आज 12 जुलाई हो चुकी है जबकि उनको अभी तक उनका वेतन नहीं दिया गया है। जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रधान सूरज ने इस बारे में अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि साल 1996 से चरखी दादरी में सफाई कर्मचारियों के जो पद थे आज भी वो ही हैं जबकि शहर की आबादी काफी अधिक बढ़ गई है। उन्होंने मांग की है सफाई कर्मचारियों के पद बढाए जाएं और स्थाई भर्ती की जाए, कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, महीने की एक से 7 तारीख के बीच उन्हें वेतन दिया जाए आदि उनकी मांगें हैं।

प्रधान सूरज ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर उन्होंने नगर परिषद कार्यालय में सीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा और साथ ही चेतावनी भी दी है कि यदि शीघ्र उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगामी 21 जुलाई को रोहतक में आरपार की लड़ाई का ऐलान करेंगे और विधानसभा चुनाव में सरकार का विरोध कर उसको औंधे मुंह गिराने का काम करेंगे।